रक्सौल।( vor desk )।कहते हैं कि मन मे हो सच्ची लगन,कुछ कर गुजरने का जज्बा और साथ मे कड़ी मेहनत ,तो,सफलता कदम चूमती है।इस उक्ति को रक्सौल की सारिका सिंह ने चरितार्थ कर दिखाया है।सारिका ने नीट 2020 की मेडिकल परीक्षा पहले ही प्रयास से निकाल कर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं।सारिका को बिहार में 705 वां स्थान आया है।जबकि,उसका कुल प्राप्तांक 616 है।उसे बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है।
सबसे अहम बात यह है कि उसने रक्सौल में रह कर ही तैयारी की।और सफलता हासिल कर क्षेत्र व माता पिता-परिजनों का नाम रौशन किया है।
सारिका ने रक्सौल के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल से ही 10 + 2 की परीक्षा 2019 में उतीर्ण की ।जिसमे वह 93 %अंक ले कर टॉपर रही।
इस मेडिकल परीक्षा में भी वह यूआर कैटिगिरी से चुन कर आई।
सारिका इस सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है।उसका कहना है कि वह डॉक्टर बन कर मानव सेवा करना चाहती है।
सारिका के पिता डॉ एसके सिंह व माता स्वाति सिंह का कहना है कि उनकी पुत्री शुरू से ही मेधावी रही है।उन्हें सारिका पर गर्व है।उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह देश व राज्य का नाम रौशन करेगी।
बता दे कि डॉ एसके सिंह( सुशील कुमार सिंह ) रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक व रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हैं।
सारिका की इस सफलता से परिजन हर्षित हैं।वही बधाई का सील सिला शुरू हो गया है।बधाई देने वालों में डॉ सेराज अहमद,डॉ राजीव रंजन,डॉ अमित जायसवाल,डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ मुराद आलम,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार समेत गण मान्य लोग शामिल हैं।