Saturday, November 23

कोरोना से बचाव के लिए टिकाकरण हेतु पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!

रक्सौल।(vor desk )। कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू होने वाला है। जिसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गर्इ। जिसमे कोविड 19 को देखते हुए सभी जीएनएम एएनएम आशा फैसिलेटर तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह के अध्यक्षता मे कोविड 19
टीकाकरण को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई ।सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जहां वैक्‍सीन दी जाएगी वहां तीन कमरे होने चाहिए। पहला वेटिंग रूम होगा, दूसरा वैक्सीनेशन रूम और तीसरा ऑब्जरवेशन रूम। तीनों जगह सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा। वैक्‍सीन देने वाली टीम में एक वैक्‍सीन ऑफिसर और चार वैक्‍सीनेशन कर्मी होंगे।
टीकाकरण रूम में किसी महिला को वैक्‍सीन मिलते वक्‍त एक महिला स्‍टाफ मेंबर की मौजूदगी अनिवार्य होगी। गाइडलाइंस के अनुसार, टीकाकरण की एक साइट पर दिनभर में केवल 100 लोगों को टीका लगेगा।
पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा टीका उसके बाद निजी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा।
कोविड वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी। इसके बाद 50 साल से कम आयु के उन लोगों को दी जाएगी, जिनको अन्य बीमारियां हैं। इसके बाद बाकी लोगों को इसकी उपलब्धता के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी। वहीं, प्रथम चरण में वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ विभाग के कर्मी का डाटाबेस तैयार किया जा चुका है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह ने बताया कि कोविड -19
टीकाकरण कार्यक्रम की टाइमिंग
टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 09 से शाम 04 बजे तक चलेगा। सत्र स्थल पर टीकाकरण से संबंधित आवश्यक समान मौजूद रखने के लिए निर्देश दिया गया।लाभार्थी यानि जिनको टीका लगाया जाना है, उनको अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा, जिससे की भीड़-भाड़ ना हो। इसके साथ ही टीका लगाने के बाद सभी प्रकार साइड इफेक्ट आदि का भी ख्याल रखा जायेगा। इसको लेकर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ कर्मी को तैनात किया जायेगा।इसमे जीएनएम मिंटी कुमारी, फिरदौस अनवर, सुजाता रानी, एएनएम नीलम कुमारी, जानकी देवी, कंचन कुमारी, आशा फैसिलेटर गायत्री देवी ,नंदनी देवी, बीएचएम आशीष कुमार, यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार, केयर के बीएम प्रियरंजन कुमार इत्यादि शामिल रहे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!