रक्सौल।(vor desk )।ओभरलोड गाड़ियों से टूटते सड़क पर रोक लगाने के लिए नीतीश सरकार ने पूरे बिहार में ओभरलोड गाड़ियों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने का आदेश दिया है।
नियमो का उल्लंघन कर सड़क पर दौड़ रही ओभरलोड गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए जिले के डीएम को कमान सौंपी गई हैं। डीएम कपिल शीर्षत अशोक के निर्देश पर लगातार अभियान चलाए जा रहा है।
इसी अभियान के तहत रक्सौल सीओ विजय कुमार ने नेपाल जाने वाले आधा दर्जन ओभरलोड ट्रक को जप्त किया।
ये सभी ट्रकों पर कोयला लदा हुआ था। जो रेलवे मालगोदाम से कोयला लोड कर नेपाल जा रहे थे। तभी रक्सौल सीओ ने पुलिस बल के साथ भरतिया धर्मशाला के नजदीक से आधा दर्जन ट्रक को जप्त थाने लाए।
इस सबंन्ध मे सीओ ने कहॉ की डीएम के निर्देश पर ओभरलोड गाड़ियों पर करवाई की जा रही हैं।
ओभरलोड में सभी ट्रक को जप्त किया गया है। आगे की कानूनी करवाई की जा रही है।
( रिपोर्ट:लव कुमार )