Sunday, November 24

डीआरएम अशोक महेश्वरी ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण,स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह ने सौंपा ज्ञापन!

रक्सौल।(vor desk )।समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी शनिवार को रक्सौल स्टेशन पहुंचे।इस दौरान उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया।साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।

वे दोपहर विशेष सैलून से यहां पहुंचे।उसके बाद कुछ देर की निरीक्षण प्रक्रिया के बाद वे वापस समस्तीपुर रवाना हो गए।
इस क्रम में स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह ने उनसे मिल कर एक ज्ञापन सौंपा।


इसमे उन्होंने मांग रखी कि रक्सौल से भाया मोतिहारी मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र के लिए ट्रेन चलाई जाए।स्नातक छात्रों की परीक्षा को ले कर इस बाबत निर्णय लिया जाए।

उन्होंने मुख्य पथ पर बन रहे लाइट ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया।ताकि,शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।

उन्होंने रक्सौल स्टेशन रोड की साफ सफाई व व्यवस्थापन की भी मांग उठाई।उन्होंने रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के मसले पर कहा कि बाजार से लगे आकर्षण गली,ओल्ड आईओसी गली ,ग्रीन किशोर गली और रामजी चौक सड़क की घेराबंदी नही की जानी चाहिए।क्योंकि,यह बाजार से स्टेशन आने जाने का मार्ग है,जो,काफी पहले से सुचारू है।उन्होंने स्टेशन अधीक्षक के जरिये यह मांग भी रखी कि जिन लोगों का पूर्व में लीज था,उसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, रेल सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट मिथिलेश कुमार राय,निरीक्षक राजकुमार,आईओडब्ल्यू तपस राय समेत रेलवे के अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
बता दे कि डीआरएम शुक्रवार को ही वाल्मीकि नगर गए थे।जो आज विंडो निरिक्षण के क्रम में रक्सौल होते समस्तीपुर लौट गए।

( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!