रक्सौल।( vor desk )। एक तरफ नए कृषि क़ानून न्यूनतम समर्थन और एपीएमसी को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी किसान अब सामने आने लगे हैं जो कृषि बिल का समर्थन कर रहे हैं. इस बिल के समर्थन मे सांसद सह भाजपा प्रदेश डा संजय जायसवाल और नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रमोद सिन्हा सैकडो बैलगाडियो के साथ हजारो भाजपा कार्यकताओ ने शहर के प्रमुख चौक चौराहे होते हुए किसान हित व किसान बिल के समर्थन में रोड शो किया. भाजपा विधायक श्री सिन्हा ने कहा-” मैं भी किसान का बेटा हूं .मुझे मालूम है नए कृषि बिल का किसान हित के लिए कितना अहम है .इसलिए मै कृषि बिल का समर्थन करता है.
उनका कहना है कि वो अब सिर्फ उत्पादक नहीं रहेगा बल्कि वो अब किसान व्यवसायी भी बनेगा. क्योंकि वो सिर्फ मंडी के भरोसे नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो हमारा बुरा सोच ही नहीं सकते. उन्हें अपने प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है.इस दौरान हजारो किसान कृषि बिल का समर्थन करते हुए नज़र आए.
किसान चौपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-न हो गुमराह!
बैलगाडियो के साथ रैली स्थानीय हजारीमल उच्च विधालय के परिसर में पहुंची।जहां किसान चौपाल के तौर पर जन सभा का आयोजन किया गया ।इस दौरान सांसद डा0 जायसवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए नए कृषि कानूनों को समर्थन करते हुए यह मांग की है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी व्यवस्था एपीएमसी जारी रहनी चाहिए. क्योंकि ये कानून किसानों को फायदा पहुंचाने वाले हैं.उन्होंने नए कृषि बिल के तीनों अधिनियमों को किसानों के बीच रखते हुए समझाया कि अब किसान अपने सभी उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर भेज सकते हैं और बीच ही नहीं सकते हैं उसके साथ साथ जितनी ज्यादा मात्रा में हो सके वह भंडारण भी कर सकते हैं मंडी व्यवस्था के तहत दलालों का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा.
उन्होंने पंजाब सरकार को कोसते हुए कहा कि पंजाब में खुद पेप्सी कोला को आलू का चिप्स बनाने के लिए न्यूनतम समर्थक बिल्कुल कॉर्पोरेट के हवाले कर रखा है और देश के किसानों को गुमराह कर रही है.(रिपोर्ट:अनुज )