रक्सौल।( vor desk )।कोविड 19 के टीकाकरण हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यदस्ता बल ( बीएलटीएफ ) का आवश्यक बैठक शनिवार को आयोजित की गई।
रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर यूनिसेफ कार्यालय सह रोगी कल्याण समिति के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक के संयोजक व अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह द्वारा कोविड 19 के वैक्सिनेशन के सन्दर्भ में सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया ।साथ ही इस टिकाकरण अभियान में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा गया कि विश्व महामारी कोरोना से बचाव के लिए सभी को टिकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को टिकाकरण किया जाएगा।इसकी तैयारी की जा रही है। जिसमे सभी का सहयोग जरूरी है।
वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ द्वारा सभी को कोविड 19 टिकाकरण के लिए दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दिया गया।जबकि, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द द्वारा सदस्यों को भाग लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस बैठक में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ,उप निरीक्षक आदित्य पवार ,लिटिल फ्लावर से कृष्णा यादव ,डंकन अस्पताल प्रशासक डॉ प्रभु जोसेफ माइकल आईएमए केअध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ,जामा मस्जिद के इमाम मो शाहिद ,एनएसएस के प्रभारी डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, एनसीसी के थर्ड ऑफिसर रेयाज सिद्दिकी , भारत विकास परिषद के विजय कुमार साह ,नगर परिषद की उप सभापति रोहिणी साह समेत बप्पी साह, प्रेम चंद्र कुशवाहा,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशिष कुमार, जन जागरण संस्थान के राज कुमार पांडेय,पशुपालन विभाग के कुमार सुरेंद्र पांडेय,महिला पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी,अनिता कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष रेखा देवी,पूर्व मुखिया अजय कुमार,प्रखंड संघनन केंद्र के बीआरपी हृदेश कुमार,मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के सचिव दीपक कुमार, प्रयास के अमित कुमार, केयर के प्रियरंजन कुमार, डॉ सेराज अहमद, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ अमित जायसवाल, डॉ राजीव रंजन कुमार, अलखदेव राय मुखिया आलोक नट, आदि उपस्थित हुए।