आदापुर/रक्सौल।( vor desk )।आदापुर प्रखंड के
हरपुर थाना क्षेत्र के कचुरबारी गांव के समीप किराए के मकान में रह रहे आर्केस्ट्रा ग्रुप की एक नर्तकी को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है।घटना एक तरफ़ा प्रेम की बताई गई है।जिसमे सनकी व सिरफिरे युवक ने तब उसे गोली मार दी,जब नर्तकी ने शादी करने से इनकार कर दिया।यह वाक्या बुधवार की देर रात में घटित हुई है। जिसके बाद पीड़िता को उपचार हेतु रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में गम्भीर स्थिति में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में जिंदगी व मौत जूझ रहे स्थिति में हॉस्पिटल के डायरेक्टर व प्रसिद्द सर्जन डॉ0 सुजीत कुमार ने लम्बे ऑपरेशन के बाद सीने में फंसी गोली को निकाल लिया है।डॉ0 सुजीत का दावा है कि वह खतरे से बाहर है।
वहीं, घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके युवक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी जारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मूल रूप से पश्चिम चंपारण की रहने वाली घायल 26 पीड़िता ( पूजा) यहां अपनी मां सह आर्केस्ट्रा संचालिका नीतू सक्सेना के साथ रहकर आर्केस्ट्रा में बतौर नर्तकी अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रही है।उसकी शादी समस्तीपुर के पूसा निवासी विजय ठाकुर से हुई बताई गई है है। फिलहाल पूजा तीन बच्चे की मां बन चुकी है। वहीं पूजा का अपने पति से 4 वर्ष पूर्व तलाक होने के बाद से वह अपनी मां नीतू के पास ही रहती है। इधर गत एक वर्ष से स्थानीय श्यामपुर बाजार निवासी आजाद अंसारी नामक युवक के द्वारा पूजा से शादी करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, परन्तु पूजा व उसके परिजन इसके लिए तैयार नही थे। जिसको लेकर कई बार आपसी बैठक कर उक्त युवक को इसका पीछा छोड़ देने की चर्चा भी हुई थी। बावयुद वह पीछा छोड़ने को तैयार नही था। इधर मंगलवार की रात करीब 12 बजे अचानक उक्त आर्केस्ट्रा संचालिका के डेरा पहुंच सिरफिरे युवक आजाद ने पूजा को गोली मार दी और फरार हो गया। इस दौरान गोली से बचाव करते वक्त पूजा के हाथ को छेदते हुए गोली सीने के बाएं साइड से निकल गया। इस बाबत थानाध्यक्ष शशीभूषण शर्मा ने बताया कि फिलहाल पीड़िता का ईलाज चल रहा है, फर्दबयान के बाद एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देनेवाले युवक की तलाश जारी है।