रक्सौल।( vor desk )।केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ मंगलवार को भारत बन्द का आयोजन किया गया।इस क्रम में महागठबंधन नेताओं -कार्यकर्ताओं ने काठमांडू-दिल्ली राजमार्ग को अवरुध्द कर रक्सौल में विरोध प्रदर्शन किया।जिससे घण्टों आवागमन बाधित रहा।इस दौरान शहर के कोइरी टोला नहर चौक पर मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई।टायर फूंके गए।धरना का आयोजन हुआ।उधर,रामगढ़वा,आदापुर व छौड़ादानो में भी विरोध प्रदर्शन हुए।नरकटिया विधान सभा के राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद ने भी कृषि कानून का जम कर विरोध किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के समय 1919 में राॅलेट एक्ट काला कानून जो लाया था ठीक उसी प्रकार 101 वर्ष बाद किसान विरोधी कानून लाया गया है ।बार-बार सरकार जो किसान संगठन के नेतृत्वकर्ताओ से जो वार्ता जो कर रही है वो केवल बेनतीजा हो रहा है। जबकि किसान संगठनों का एक स्वर में कहना है कि काला कानून को वापस करो। एमएसपी निर्धारण के अनुसार ही अनाजों की खरीदारी हो । कहा कि भाजपा सरकार जब अनाजों की खरीदारी की सीमा 1868 रूपये प्रति क्विंटल तय की है तो किसानों से 1030 रूपये प्रति क्विंटल क्यो खरीद रही है ।उन्होंने कहा कि यह सरकार पुरी तरह देश की सभी संपत्ति अंबानी,अडानी के नाम करना चाहती है।
इधर,रक्सौल में धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों की रक्षा और उनके स्वाभिमान की लड़ाई लड़ती आ रही है और लड़ती भी रहेगी। किसानों के ऊपर अत्याचार एक देश के सच्चे नागरिक होने के नाते हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों का आंदोलन पिछले 13 दिनों से दिल्ली के सिंधु बॉर्डर और अन्य इलाकों में चल रही है।मोदी सरकार के कान पर जूं नही रेंग नही रही।
उन्होंने कहा कि किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था जिसका समर्थन कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों ने भी किया है। श्री यादव ने कहा कि किसानों पर मोदी सरकार ने किसान अपनी जान की बाजी लगाकर इस काले कानून के वापसी की मांग कर रहे हैं। यदि सरकार सच में किसानों का भला चाहती है तो किसानों की इस मांग को मान कर इस काले अध्याय को वापस ले लेना चाहिए अन्यथा अब देश का हर नागरिक किसानों के समर्थन में आवाज उठाएगा । क्योंकि हम किसानों की वजह से ही भोजन कर पाते हैं और आज हमारे अन्नदाता सड़कों पर है जिस की चिंता इस देश के हर सच्चे नागरिक को होना ही चाहिए ।इस दौरान विरोध प्रदर्शन में काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडेय,काँग्रेस नेता पूर्व प्रमुख मो.असलम,काँग्रेस प्रदेश महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल,जाप नेता मुसतजाब आलम,राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव,कम्युनिष्ट नेता मो.आजाद,मुमताज खान ,मो.नौशाद, अजय मंडल,सोनालाल यादव,रत्नेश यादव,मनोरंजन तिवारी आदि सैंकड़ों की संख्या में महागठबंधन के नेता एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
: युवा कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन:-
इधर, शहर के कौङिहार चौक स्थित किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर के समीप रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया। उक्त विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिलेश दयाल,अवधेश कुमार यादव,किसान नेता आबिद हुसैन,विकास कुमार,रविकांत कुमार,देवेन्द्र पाण्डेय,मुकेश कुमार,रमेश कुमार,मुख्तार मियां,मोहन कुमार,सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
रामगढ़वा में भी विरोध:कांग्रेस नेता प्रेम चन्द्र यादव के नेतृत्व में रामगढ़वा में भी व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए।इस दौरान काठमांडू दिल्ली राजमार्ग को घण्टों अवरुद्ध रखा गया।
आदापुर में भी विरोध:राजद प्रखंड अध्यक्ष मोबारक अंसारी के नेतृत्व में आदापुर में भी विरोध प्रदर्शन हुए।कांग्रेस,वाम दल एवं अन्य विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन में रहे।