रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी रक्सौल जिला के तत्वधान में धनगढ़वा ग्राम के उपेक्षित बस्ती में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता अति पिछड़ा मंच के प्रखंड अध्यक्ष भोला शाह ने किया। उक्त अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान निर्माता है जो विश्व का अनोखा संविधान है। श्री सिंह ने कहा कि अंबेडकर ने देश में व्याप्त असमानता एवं अस्पृश्यता को दूर करने के लिए कार्य किया। उन्होंने समाज में ऐसे लोगों को बराबरी का हक दिलाने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए आज देश के गरीबों दलितों एवं उपेक्षितों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में एक भी व्यक्ति अगर समाज में गरीब रहेगा तो उसे आरक्षण दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि विपक्षी अफवाह उड़ाते हैं कि पीएम मोदी आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं जो निराधार है ।उक्त अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सही रूप में बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चल रही है जबकि कांग्रेस एवं अन्य पार्टियां सिर्फ उनके नाम का राजनीतिक लाभ उठाती रही है। प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि देश के संविधान निर्माता को भारत रत्न की उपाधि देने में कांग्रेस को कई दशक लग गए जो कांग्रेस के उपेक्षा ही परिणाम है। परिवारवाद एवं राजनीतिक संकीर्णताओं ने देश की गरीबी को बढ़ाने का कार्य किया। भाजपा ने अपनी सबसे छोटी इकाई प्रत्येक बूथ पर बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाने का कार्य कर रही है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। बाबा साहब की जीवनी से आम लोगों को अवगत कराया जा रहा है। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर युवकों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं जिन्होंने संघर्ष कर दलितों को अधिकार दिलाया। कार्यक्रम में अति पिछड़ा मंच के जिला अध्यक्ष धर्मराज साह एवं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राम शर्मा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र पासवान ,रमेश चौहान, उमेश पासवान ,बलरामपासवान शेषनाथ चौहान ,जय नारायण पासवान ,गोपाल शर्मा ,भरत पटेल ,सुरेंद्र पासवान ,संदीप पासवान ,,साधु राम ,श्री राम चौहान एवं राजेश्वर चौहान आदि शामिल थे।