Monday, November 25

डॉ0 अंबेडकर के शिक्षित बनने ,संगठित रहने व संघर्षशील होने के मंत्र से उन्नति सम्भव : डॉ0 शमीम


छौड़ादानो।(vor desk )।
बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के इस नारा को दलित वर्ग अगर याद रखें और इसका अमल करें तो वे उन्नति के शिखर पर पहुंच जाएंगे ।

उक्त बातें छौड़ा दानों के एकडरी में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विधायक डॉक्टर शमीम अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने की आज आवश्यकता है। दलितों की राजनीति अब बंद करनी होगी और अगर सही मायने में दलितों के जो शुभचिंतक हैं तो उनको दलितों के प्रति ईमानदारी बरतनी होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक जगाराम शास्त्री ने कहा कि बाबा साहेब के संदेश को जन- जन तक पहुंचाने के लिए हमें गांव स्तर पर कार्यक्रम करना होगा और इसकी शुरुआत निचले पायदान से करने की आवश्यकता है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अकेला ने संचालन के दौरान कहा कि देश में आज दलितों का वोट सभी चाहते हैं, लेकिन दलितों की उपेक्षा हीं की जा रही है।

अंबेडकर ज्ञान मंच के अध्यक्ष मथुरा राम ने कहा कि सच्चे मामले में जो लोग दलित व वंचितों के विकास के लिए चिंतित है वही बाबा साहेब के अनुयायी कहे जाएंगे। उन्होंने कहा कि दलितों को भी इस मामले में सचेत रहने की जरूरत है।महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अलीशा सिन्हा ने कहा कि दलित आजादी के सात दशक बाद आज भी उपेक्षित है,और इसका मूल कारण यह है कि सभी लोगों ने दलित का माला तो जपा लेकिन दलितों के प्रति वे ईमानदार नहीं रहे ।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय सचिव गुरुदयाल ,अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम, सिवान से मित्तल जी, सुलेखा राम, डॉक्टर एचआरसी रंजन, त्रिमूर्ति राम ,ज्योति ग्राम, रामाशंकर राम, गगन देव प्रसाद, रेणु देवी आदि मुख्य रूप से थे ।कार्यक्रम के आरंभ में सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पण किया और सभी ने एक स्वर से बाबासाहेब के अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!