रक्सौल।( vor desk )।डॉ0 अम्बेडकर गरीबों, पिछड़ों व दलितों और समाज के पिछले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्तियों की सेवा में अपना सर्वस्व जीवन लगा दिया था।स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री तथा भारतीय संविधान के जनक ‘भारत रत्न’ परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।उक्त बातें रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कही।उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने देश को ऐसा संविधान दिया,जो,विश्व मे उदाहरणीय है।उनकी राह पर चल कर ही सामाजिक समरसता कायम हो सकती है।
इससे पहले वे बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस(पुण्यतिथी) पर रक्सौल स्थित कोइरिया टोला नहर चौक पर अवस्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। साथ भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुशवाहा, जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय भगत जी,अनुसूचित जाति जन जाति मोर्चा के रक्सौल इकाई जिलाध्यक्ष ओम ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रेमचंद्र कुशवाहा , सुरेश चौहान, बृजकिशोर प्रसाद, किशोरी चौहान, बच्चा प्रसाद, राजन कुमार, अनीश कुशवाहा, चन्देस्वर यादव, नवीन सिंह, सुनील कुशवाहा आदि लोग भी उपस्थित रहे।