रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस पड़ाव के अतिक्रमण को लेकर डीसीएलआर रक्सौल के कार्यालय कक्ष में एक बैठक संपन्न हुई ।जिसमें एस. एन. झा, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, मुजफ्फरपुर, सुबोध राय, प्रतिष्ठान अधीक्षक मोतिहारी, अंचलाधिकारी रक्सौल, रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार, जीआरपी इंस्पेक्टर, आरपीएफ के पदाधिकारी एवं पीपीपी बस ऑनर विजय कुमार शामिल हुए।
बैठक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, रक्सौल के बस पड़ाव के लंबे समय से अतिक्रमण किये जाने के मुद्दे पर हुई। जिसके बाद पदाधिकारियों द्वारा बस पड़ाव पर पहुंचकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का बस लगाने हेतु एकमत होकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त करवाया गया और सभी पदाधिकारियों के समक्ष बिहार राज्य पथ परिवहन निगम रक्सौल बस पड़ाव पर बस पड़ाव का बोर्ड भी लगवा दिया गया। यात्रियों को अब असुविधा नहीं होगी। प्रशासन के इस कदम से आम जनों में खुशी का माहौल है ।