रामगढ़वा।( vor desk ) ।पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सामने बेरियर लगा कर वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की सेंट्रो कार से अवैध पिस्टल व 11 लाख 53 हजार रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार युवक धीरज कुमार पिता अशोक प्रसाद बेतिया पश्चिम चंपारण का रहने वाला है ।पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सह रक्सौल एसडीपीओ सागर कुमार झा ने करते हुए मंगलवार को बताया कि रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल रंग की सेंट्रो कार से बेतिया से रक्सौल की ओर जा रही है जिसमे साढ़े ग्यारह लाख रुपये के साथ अवैध पिस्टल भी रखे हुए है ।
उसके बाद पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तब पुलिस हरकत में आयी और सभी वाहनों की जांच बेरियर लगा कर शुरू हो गयी तभी लाल रंग की सेंट्रो कार दिखाई दी तो उसकी भी सघन जांच पड़ताल की गई ।
जिसमें गाड़ी के डिक्की से सौ रुपये व पांच सौ के बंडल था जिसमे गिनती की गई तो कुल 11 लाख 53 हजार रुपये था ,जब पुलिस रुपये के बारे में पूछताछ किया गया तो गिरफ्तार युवक कुछ नही बता सका ।
फिर उसके बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली जहाँ उसके कमर से एक अवैध पिस्टल की बरामदगी की ।
वाहन चेकिंग के दौरान जमादार विजय शुक्ला, प्रमुख यादव ,चौकीदार नवल यादव सहित अन्य कर्मी शामिल थे ।(रिपोर्ट:शेख मेराज )