रक्सौल।( vor desk )।रेल सुरक्षा बल ने रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मिथिला ट्रेन से भटके हुए दो नाबालिग बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौप दिया।
बताया गया कि आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राज कुमार के साथ कांस्टेबल रितेश वर्मा, कांस्टे बल अनिल कुमार यादव ने 03022 डीएन रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस के कोच से जांच के क्रम में दो भटके हुए नाबालिग बच्चों को नियंत्रण में लिया।
दोनो आपस में भाई बहन थे।पूछ ताछ में उन्होंने बताया कि वे परिजनों से बिछुड़ गए हैं। इनकी उम्र करीब सात आठ वर्ष थी।
ये बच्चे चक्मीखि, मटियारी, मुजफ्फरपुर के थे।जिसकी जानकारी मिलने के बाद रेल सुरक्षा बल ने बच्चों के परिजन से संपर्क कर पोस्ट पर बुलाया ।ततपश्चात बच्चों को आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौप दिया।
यही नही चुकी बच्चे के माता पिता काफी गरीब थे,लिहाजा उन्हें घर जाने के लिए किराया देने के साथ सभी को भोजन कराने के बाद सुरक्षित रवाना किया गया।