Monday, November 25

उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ पर्व सम्पन्न,घरों पर भी हुई छठ पूजा!

रक्सौल।( vor desk )।उगते सूर्य को अर्घ्य देकर शनिवार को छठ पूजा संपन्न हो गई है। छठ पूजा मनाने वाले व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना करके सूर्य से अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। महिलाओं ने छठी मइया और सूर्य भगवान से अपनी संतानों, पति व परिवार की खुशियां मांगीं।साथ ही देश मे कोरोना मुक्ति व अमन चैन की प्रार्थना भी की गई।इसके बाद उन्होंने अपने निर्जल व्रत का पारायण किया।

शहर के आश्रम रोड, कोइरीया टोला स्थित त्रिलोकी मन्दिर छठ घाट, सूर्य मंदिर छठ घाट, बाबा मठीया छठ घाट,कस्टम चेक पोस्ट छठ घाट कौड़िहार चौक छठ घाट समेत नगर परिषद क्षेत्र में बने कुल 14 घाटों पर सैकड़ो की संख्या में व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को सुबह-सुबह अर्घ दिया।

सुबह के समय घाटो पर जाने वाले व्रतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की गस्ती टीम इंस्पेक्टर अभय कुमार व हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में गस्त लगा रही थी।

जबकि, डीएसपी सागर कुमार झा समेत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद आदि ने भी छठ पूजा के दौरान सक्रिय दिखे। छठ का पर्व पूरे रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

विधायक प्रमोद सिन्हा ने दी शुभकामनाएं:
रक्सौल के नव निर्वाचीत विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने तुमड़िया टोला स्थित मन्दिर परिसर समेत विभिन्न घाटों पर पहुंच कर वहां छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी।इस दौरान उन्हें भाजपा नेता ओम प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में दोशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।


इधर,कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने भी विभिन्न घाटों का दौरा कर छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी।

कोरोना व ठंड को ले कर मेडिकल टीम तैनात:रक्सौल नगर परिषद के सूर्यमन्दिर,आश्रम रोड,त्रिलोकीनाथ मन्दिर घाटों पर रक्सौल पीएचसी की मेडिकल टीम सक्रिय रही।इस दौरान डॉ सेराज अहमद ,डॉ मुराद आलम व
डॉ आफताब आलम,डॉ0 अजय कुमार गुप्ता मेडिकल टीम का नेतृत्व करते हुए सक्रिय दिखे।

हालांकि,घाटों पर नगर परिषद ने मेडिकल कैम्प नही बनाया था।जिससे मेडिकल टीम को जहां परेशानी हुई, वहीं,उचित प्रचार प्रसार व मानव बल-संसाधन के अभाव में इसकी खनापूर्ति होती दिखी।इस बीच,पीएचसी प्रभारी डॉ0 एसके सिंह ने बताया कि मेडिकल स्क्रिनिंग मे कोरोना या ठंड से कोई बीमार नही मिला।

साझा उत्सव:नेपाल सीमा सील होने के बावजूद रक्सौल के कस्टम व पनटोका छठ घाट पर साझा तौर पर पूजा हुई।एक ओर भारतीय व्रतियों व दूसरी ओर नेपाली व्रतियों ने छठ पूजा की।सुरक्षा को ले कर एसएसबी व एपीएफ भी सक्रिय रही।

घर पर हुई छठ पूजा:रक्सौल में सरिसवा नदी के प्रदूषण के कारण पहले से छठ पूजा घरों पर आयोजित हो रही थी।लेकिन,इस बार कोरोना को ले कर छत व घरों के इर्द गिर्द छठ पूजा करने की होड़ रही।घरों पर खूब सजावट की गई और उत्सवी ढंग से पर्व मनाया गया।

घाटों पर चहल पहल:बिहार सरकार द्वारा कोरोना को ले कर घर पर छठ मनाने की सलाह के बावजूद बड़ी संख्या में छठ व्रती घाटों व सूर्य मंदिर परिसर ,श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर व तुमड़िया टोला मन्दिर आदि जगहों पर पूजा की।काफी उत्साह के साथ पर्व मनाया गया।

मन्नत पूरी होने पर कोसी :मन्नत पूरी होने पर छठ व्रत के दौरान कॉय भरी गई।और गीत के बीच पूजा अर्चना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!