Monday, November 25

बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया रक्सौल के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

रक्सौल में छठ पूजा की तैयारी पूरी,दुल्हन की तरह सजे घाट, सुरक्षा की है मुकम्मल व्यवस्था

रक्सौलवासियों को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं, सरकार के निर्देशों के अनुपालन हेतु किया अपील

रक्सौल।(vor desk)। नव निर्वाचित क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को रक्सौल के विभिन्न घाटों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया। नगर परिषद के सूर्यमन्दिर,आश्रम रोड , नागा बाबा मठ, भकुआ ब्रह्म, त्रिलोकी नगर ,कौड़िहार नहर समेत विभिन्न छठ घाट पर कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द व पार्षदों के साथ निरीक्षण किया और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन पर जोर दिया।उन्होंने इस दौरान विधि व्यवस्था,सफाई व सजावट की जानकारी ली।

मौके पर विधायक श्री सिन्हा ने लोगों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं देने के साथ अपील करते हुए कहा कि छठ व्रती व श्रद्धालु कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करें। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सन्तोष कुमार उर्फ पपु जी,राम निवास भारती,ओम प्रकाश पांडे,राज कुमार गुप्ता, ई. जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह,कन्हैया सर्राफ, रवि गुप्ता,बप्पी शाह, राजकिशोर राय ,राज किशोर प्रसाद,सन्नी पटेल,कमलेश कुमार आदि सहित अन्य मौजूद थे।

सूर्य मंदिर बना मॉडल घाट,मेडिकल टीम गठित

रक्सौल।कोरोना व सर्द हो चले मौसम के बीच छठ पूजा को देखते हुए रक्सौल पीएचसी के द्वारा मेडिकल टीम गठित की गई है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने बताया कि रक्सौल में सूर्य मंदिर, आश्रम रोड व त्रिलोकी नाथ मंदिर घाट को मॉडल व आदर्श घाट बनाया गया है।सूर्य मंदिर घाट पर फायरबिग्रेड ,एम्बुलेंस व अन्य सुविधा मौजूद रहेगी।

पीएचसी ने डॉ0 आफताब आलम,डॉ0 मुराद आलम व डॉ सेराज अहमद के नेतृत्व में मेडिकल टीम को सन्ध्या व सुबह के घाट पर पारा मेडिकल स्टाफ के साथ जीवन रक्षक दवा,फर्स्ट एड टीम , एम्बुलेन्स के साथ तैनात किया गया है।साथ ही यहां थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है,ताकि,किसी व्यक्ति में कोरोना या सर्दी बुखार के लक्षण की सूचना मिलते ही जांच कर उपचार व दवा मुहैया कराई जा सके।साथ ही गम्भीर प्रकृति के मरीजों को एम्बुलेंस से रक्सौल पीएचसी या मोतिहारी रेफर करने की भी व्यवस्था है।उन्होंने बताया कि रक्सौल के इन तीन मॉडल घाट समेत शहर के 25 वार्ड के कुल 14 घाट पर नगर परिषद द्वारा बनाये गए कैम्प से सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने की उद्घोषणा की जाएगी।साथ ही मेडिकल टीम जरूरत के हिसाब से सभी घाटों पर फर्स्ट एड या अन्य चिकित्सकीय सुविधा उपब्ध करायेगी।उन्होंने माना कि सर्द मौसम में कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे के साथ ठंड जनित रोग के प्रकोप की आशंका है।इसलिए हमारी अपील है कि श्रद्धालु गर्म कपड़े में ही घाट पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि रक्सौल पीएचसी की टीम हर तरह के चुनौती से निपटने में सक्षम व तैयार है।इसी कड़ी में रक्सौल पीएचसी में भी हालत पर नजर रखने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए डॉ0 अजय कुमार गुप्ता के देखरेख में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।उन्होंने बताया कि ठंड जनित रोगों से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध है।इधर,आश्रम रोड छठिया घाट पूजा समिति के प्रमुख गणेश झा ने बताया कि इस घाट पर कुल 63 पंडाल बनाये गये हैं।साथ ही कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन के लिए सभी से आग्रह किया गया है।

घरों में भी तैयारी,छठ पूजा घाट पर ही करने का एलान:

एक ओर सरकार ने जहां आग्रह किया है कि छठ पूजा घरों या तालाब में ही मनाएं।इसको ले कर शहरी क्षेत्र में घरों में भी छठ पर्व मनाने की तैयारी की जा रही है।वहीं, आम श्रद्धालुओं,हिंदूवादी संगठनों व खास कर युवा वर्ग में इसको नाराजगी है।प्रशांत कुमार,अंकित कुमार,अभिषेक कुमार,कमलेश कुमार उनका कहना है कि जब चुनावी रैली व बूथ पर चुनाव के लिए जा सकते हैं,तो,छठ क्यों नही हो सकता?हम घाट पर ही छठ पर्व मनाएंगे।ऐसे में छठ घाट पर भीड़ भाड़ से इंकार नही किया जा सकता।जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौती बढ़नी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!