रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में शनिवार को प्रकाश का पर्व दीपावली धूम धाम से मनाया गया।शाम होते ही दीप व झालर बत्ती से शहर जगमग करने लगा। अपने-अपने प्रतिष्ठानों और घरों के आगे दीपों से दुकानों को खूब सजाया गया। इलेक्ट्रिक के रंग बिरंगी झालरों से दुकानों सहित घरों को सजाया गया।
दीपों का त्योहार खुशियों व हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गई । श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
पटाखों पर प्रतिबंध का असर दिखा। बच्चों को फुलझड़ी और मिठाइयों संतोष करना पड़ा।दीवाली को लेकर बच्चों व युवाओं में काफी उत्साह कायम रहा। पूजा को लेकर लोंगो में कोरोना का कोई डर नहीं दिखा। जबकि कई तो मास्क लगाकर ही अपने कार्य में जुटे रहे।दोपहर तक ख़रीदगी के लिए बाजारों में काफी भीड़ रही।
वैदिक मंत्रोचार्य से हुआ पूजा
दीवाली के दिन पंडित-पुरोहित की काफी डिमांड रही। शाम में पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचार्य के साथ के शुरू हुआ। इसके उपरांत देर रात्रि तक पूजा अर्चना हुआ।लक्ष्मी पूजा में पंडित जी का विशेष महत्व है।
कई दुकानों व घरों में पंडित द्वारा ही पूजा कराने की परंपरा कायम है। एक ही पंडित जी को कई दुकानों में पूजा अर्चन की जिम्मेवारी थी,सो मुहूर्त पकड़ने व पूजा जल्द निपटाने की होड़ रही।दिन से ही कई जगहों पर पूजन कार्य पंडित निपटाने में जुट गए। जबकि व्यपारिक प्रतिष्ठानों में सिंह लग्न की पूजा का महत्व है। जिसके कारण मध्यरात्रि तक सिंह लग्न के प्रतीक्षा में लोग रहे।अनेको व्यापारियों ने इसी लग्न में पूजा अर्चना की।घरों में भी पूजा अर्चना हुई।
दीपों से सज गयी रंगोली
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में घरों के आंगन व द्वार को रंगोली से सजा दिया गया। विभिन्न रंगों से सजी रंगोली को चारों ओर दीपों से सजा दिया गया। जलते दीपों से रंगोली की आकर्षक छटा दिख रही थी।
शहर के मंदिरों में भी आसपास की युवतियों ने रंगोली बनाकर दीवाली मनायी। घरों में भी लोंगो ने आंगन सहित पूजा घरों में आकर्षक रंगोली बनायी और उसके चारों ओर दीप जलाकर खुशी जाहिर की।मंदिरों में दीप जलाए गए।
सख्त रही सुरक्षव्यवस्था
दिवाली के मौके ओर इंडो-नेपाल बार्डर पर सुरक्षव्यवस्था सख्त रही।वहीं,सीमा पर तैनात एसएसबी व नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने मिल जुल कर दीपावली मनाई और एक दूसरों को बधाइयां देते हुए मिठाइयों से मुहं मीठा कराया।सीमा स्तम्भों पर दीप जलाए।साथ ही सँयुक्त गश्त भी की।
उधर,भारतीय सीमा क्षेत्र में एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के जवान और पुलिसकर्मी सघन गस्ती और ध्वनि विस्तार यंत्र पटाखा नही छोड़ने का अपील करते रहें।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर/राकेश कुमार )