Monday, November 25

नरकटिया से दूसरी बार राजद के डॉ0 शमीम अहमद विजयी,जीत से हर्ष

रक्सौल।(vor desk )।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नरकटिया के राजद के विधायक डॉ0 शमीम अहमद ने फिर से कब्जा बरकरार रखा है।
इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर थी।2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्‍व में आई पूर्वी चंपारण जिले की नरकटिया विधानसभा सीट से आरजेडी के शमीम अहमद ने शानदार परिणाम के साथ चुनाव जीत लिया है।

बता दे कि इस सीट पर अब तक सिर्फ दो चुनाव हुए हैं। यहां पहला विधानसभा 2010 में हुआ था. इस चुनाव में जेडीयू के श्‍याम बिहारी प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। श्‍याम बिहारी प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यास्मिन साबिर अली को 7688 वोटों से हराया था। यास्मिन साबिर अली लोकजन शक्ति पार्टी के उम्‍मीदवार थे।
2015 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के राजनैतिक समीकरण पूरी तरह से बदल चुके थे।इस बदलाव की मुख्‍य वजह बीजेपी और जेडीयू के बीच आई दूरियां थीं।इस चुनाव से पहले करीब एक दशक तक चली गठबंधन की गांठ खुल गई थी। जेडीयू अब राजद और कांग्रेस के साथ जा खड़ा हुआ था। वहीं, बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी, राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी सहित कुछ अन्‍य क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर चुनावी बिगुल बजाया था। जेडीयू, राजद और कांग्रेस के इस नए गठबंधन को महागठबंधन का नाम मिला था। इस महागठबंधन की तरफ से नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्‍मीदवार शमीम अहमद को चुनाव में उतारा गया था। वहीं बीजेपी गठबंधन की तरफ से राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के संत सिंह कुश्‍वाहा मैदान में थे।इस चुनाव में राजद के शमीम अहमद ने 19982 वोटो के अंतर से जीत हासिल की थी।
2010 और 2015 में किसकी जीत:
2010 : श्‍याम बिहारी प्रसाद (जेडीयू)
2015 : शमीम अहमद         (आरजेडी)

2020 :शमीम अहमद( आरजेडी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!