Monday, November 25

रक्सौल में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न!

*रक्सौल में हुआ तकरीबन 57.9 व नरकटिया में 54.5 प्रतिशत मतदान

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया।मॉक ड्रिल के बाद मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।जो शाम 6 बजे तक जारी रहा।हालाकि, शहर के हजारीमल हाई स्कूल व आर्य समाज स्कूल केंद्र समेत विभिन्न मतदान केंद्रों पर करीब 20 मिनट विलम्ब से मतदान शुरू हुआ।तकनीकी कारणों के अलावे ठंड के प्रतिकूल मौसम ने भी मतदान की रफ्तार धीमी की।

कोरोना संक्रमण को ले कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के विपरीत कई बूथ पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई।रक्सौल के आदर्श मतदान केंद्र पर इंफ्रारेड थर्मल थर्मामीटर से प्रत्येक मतदाता की स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया।सैनिटाइज किया गया।ग्लोब्स दिया गया।लेकिन, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अनेको बूथ पर थर्मल थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया नही दिखी।

रक्सौल में हजारीमल हाई स्कूल समेत 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे।इन्हें खूब सजाया सँवारा गया था।हजारीमल केंद्र में बना सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र था।युवक-युवतियों समेत महिलाओं ने भी खूब सेल्फी खिंचाई।वहीं,इस केंद्र पर बच्चों के मनोरंजन कर लिए झूला भी लगाया गया था,जहां बच्चे धम चौकड़ी करते दिखे।बताया गया कि वोट देने अपने माता-पिता या अन्य रिश्तेदार के साथ आये बच्चों के लिए यह सुविधा थी।यहां बने 7 बूथ में एक पिंक बूथ था।जिसमे महिला मतदान कर्मी ही थे। हालांकि,कुछ की अनुपस्थिति व प्रत्याशियों के द्वारा महिला पोलिंग एजेंट नही देने से इसे पूर्णता नही मिल सकी।

इस मतदान केंद्र पर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आरती ने अपनी वोटिंग के बाद सेल्फी लिया।और फस्ट टाइम वोटर को फूल का गमला दे कर हौसला बढ़ाया।

इस चुनाव के दौरान महिला मतदानकर्मी के अलावे महिला पुलिस बल व एसएसबी की महिला बटालियन की सक्रियता खूब दिखी।

रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में वोटरों के उत्साह में कमी देखी गई।हालांकि,दो पहर के बाद थोड़ी स्थिति सम्भली।विश्लेषकों के अनुसार,कोरोना और असमंजस ने मतदाताओं को घर से निकलने से रोका।

उधर,ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने जम कर वोटिंग किया।चिकनी के बूथ संख्या 61 -62 व जोकीयारी के 64 से 66 पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी।महिलाओं ने भी लोक तंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

चुनाव में फस्ट टाइम वोटर में उत्साह दिखा, तो, दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का खूब प्रयोग किया।महिलाएं अपने नवजात के साथ बूथ पर वोटिंग को पहुंची थी।

इस चुनाव में प्रत्याशियों ने भी अपने अपने बूथ पर मतदान किया।चुनाव खत्म होने पर मतदाताओं को धन्यवाद भी दिया।इस दौरान,निवर्तमान विधायक व बसपा प्रत्याशी डॉ अजय सिंह ,एनडीए के प्रमोद सिन्हा,महागठबन्धन के रामबाबू यादव,निर्दलीय सुरेश यादव,अरबिंद कुमार साह,मदन प्रसाद,जय महाभारत पार्टी के उमंग गुप्ता,पुलुरल्स पार्टी के कुंदन आदि ने मतदान किया।

चुनाव के दौरान एक ओर जहां एसडीओ आरती व डीएसपी सागर झा मोनिटरिंग करते दिखे।वहीं,चुनाव प्रेक्षक शेखर एन गायकवाड़ ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

अवर निर्वाची पदधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान 17 विविपैड,2 कंट्रोल यूनिट,2 वॉलेट यूनिट खराब हुए ,जिसे बदल दिया गया।
इधर,रक्सौल के राष्ट्रीय गांधी प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या समेत परेउवा के बूथ संख्या 35 पर 153 मत पड़ने के बाद ईवीएम खराब होने के तुरन्त बदल दिया गया।जिससे थोड़ी देर वोटिंग प्रभावित रही।
इधर,चुनाव को ले कर भारत -नेपाल सीमा सील रही।एसएसबी,पुलिस का कड़ा पहरा रहा।चुनाव बाद शाम 7 बजे इसे बॉर्डर खोल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!