-रक्सौल के हजारीमल स्कूल के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रकिया धीमी,15 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान
-ठंड के मौसम की वजह से मतदान केंद्रों पर पर वोटरों के पहुंचने की प्रक्रिया में देखी जा रही सुस्ती
-कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति
-ईवीएम का बटन दबाने के बाद विविपैट से देख सकेंगे कि आपके पसंदीदा उम्मीदवार को वोट पडा या नहीं
रक्सौल के बूथ संख्या 44,53 व 120 ,199,244 में विविपैट हुआ खराब,दूसरे विविपैट की व्यवस्था कर मतदान चालू कराने की प्रक्रिया जारी
–
रक्सौल।( vor desk )।बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है।लोकतन्त्र के इस महापर्व को ले कर मतदाताओं में उत्साह है।सुबह सात बजे मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध मतदाताओं को देख कर यही लग रहा है कि नए बिहार के लिए रक्सौल व नरकटिया समेत जिले के कुल छह विधान सभा क्षेत्र के लिए जम कर वोट की चोट करेंगे।शुरुवाती रुझान उम्मीदों भरा है।
नेपाल सीमावर्ती रक्सौल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ।इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील है।अर्द्ध सैनिक बल समेत पुलिस,एसएसबी पुरे अलर्ट मोड पर हैं।मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व कड़ी निगरानी है।वेब कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
रक्सौल विधान सभा क्षेत्र संख्या 10 में 10 आदर्श बूथ बनाये गए हैं।इसी में रक्सौल के मुख्यपथ स्थित हजारी मल हाई स्कूल में भी आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।यहां पिंक बूथ भी है।जिसमे केवल महिला मतदानकर्मी और पुलिस तैनात किए गए हैं।यहां मतदाताओं के साथ मतदानकर्मियों में भी खासा उत्साह दिख रहा है।
अहले सुबह सात बजे यानी नियत समय से यहां मतदान शुरू हुआ।मतदान केंद्रों में कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन की व्यवस्था की गई है।
मेडिकल टीम स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दे रही है।पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मी सभी मतदाताओं को हैंड वाश के बाद ही वोटिंग की अनुमति दे रहे हैं।
इधर,पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाताओं में लोक तंत्र की मजबूती व बिहार के भविष्य के पक्ष में मतदान कर काफी हर्षित दिख रहे हैं।इस होड़ में महिला मतदाता भी कतार बद्ध हो जागरूकता का परिचय दे रही हैं।
88 प्रत्याशियों के भाग्य का वोटर करेंगे फैसला
तीसरे चरण के मतदान शुरू है सभी छह विधानसभा सीटों पर कुल 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार चिरैया मेंं 24, सुगौली से 15, मोतिहारी से 14, रक्सौल से 13, नरकटिया से 13 और ढाका विधानसभा क्षेत्र से 09 उम्मीदवार हैं।इनकी किस्मत आज लॉक होगी।
मतदान के लिए 2569 मतदान केंद्र :
छह विधानसभा क्षेत्रों कुल 2569 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। चिरैया में 427, सुगौली में 414, मोतिहारी में 454, ढाका में 467 , रक्सौल में 390 व नरकटिया में 417 केंद्र हैं।
17.66 लाख मतदाता करेंगे फैसला
तीसरे चरण में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव में 17 लाख 66 हजार 582 मतदाता कुल 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें रक्सौल में 2,75,125 , सुगौली मे 2,85, 138 , नरकटिया में 2, 85,400 , मोतिहारी में 3, 11, 954, चिरैया में 2, 92, 319 व ढाका विधानसभा क्षेत्र में 3, 16, 846 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।