रक्सौल।(vor desk )।गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था। इसको लेकर आज रक्सौल विधानसभा क्षेत्र 10 मे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश यादव ने व्यापक जन समूह के साथ भव्य रोड शो किया । इस रोड सो में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश यादव के चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप के बैनर पोस्टर के साथ समर्थकों ने मेन रोड रक्सौल में रोड शो किया। प्रचार प्रसार की अंतिम दिन को लेकर प्रशासन भी सक्रिय थी क्योंकि रोड पर रैली से भीड़ थी । बाजार में जाम ना हो इसी को देखते हुए प्रशासन की देख रेख में रोड शो कराया गया । निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश यादव ने अपनी रोड सो में आम जनता के बीच हाथ जोड़कर चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप पर वोट देकर जिताने की आग्रह किया।बता दे कि इससे पूर्व श्री यादव महागठबन्धन से चुनाव लड़ चुके हैं।जिसमे करीब 3100 वोट से पराजित रहे थे।लेकिन, इस बार राजद से इनको टिकट नही मिला, क्योंकि, यह सीट कांग्रेस को चला गया।इसके बाद श्री यादव ने बगावत करते हुए निर्दलिय चुनाव लड़ने मैदान में उतर पड़े।उनके समर्थकों का साथ और क्षेत्र में मिल रही सहानुभूति ने यहां दलीय समीकरणों को चुनौती दी है।श्री यादव जीत का दावा करते हुए कहा कि हम जनता की अदालत में है।लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है।मुझे रक्सौल की जनता पर पूरा भरोसा है।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )