Sunday, November 24

भारतीय जनता पार्टी ने किया महेश अग्रवाल, भैरव गुप्ता व सोनू मुखिया को निष्काषित!

रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला रक्सौल के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने जिला कार्यसमिति सदस्य महेश अग्रवाल, भैरव प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद यादव एवं सोनू कुमार मुखिया को दल विरोधी कार्य करने के आरोप में प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार भारतीय जनता पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। श्री सिंह ने बताया कि महेश अग्रवाल एवं भैरव गुप्ता पर एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने एवं दूसरे दल की रैली में संलग्न होने एवं भाजपा के विरुद्ध भ्रामक बयानबाजी करने के कारण अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।वहीं श्री सिंह ने सुरेश यादव एवं सोनू मुखिया पर एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का दोषी करार देते हुए कहा कि दल विरोधी गतिविधियों के कारण अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए इन सब को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित राजनीतिक दल है और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।उन्होंने आम कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु कार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की जनता विकास और अमन शांति चाहती है जिसके लिए एनडीए गठबंधन कृत संकल्प है।पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार सत्तारूढ़ होगी ।

क्या कहा महेश अग्रवाल ने:
मै कभी भाजपा जिला कार्यसमिति का सदस्य नहीं था, मुझे निष्कासन किया जाता है, ऐसा समाचार प्रसारित कर जिलाध्यक्ष द्वारा मुझे बदनाम किया जा रहा है,
मै सीमा जागरण मंच के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी मे हूँ, राष्ट्र-विरोधी ताकतों और सीमा की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है ।

क्या कहा भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी भैरव प्रसाद ने:

बीजेपी बरुन सिंह के पॉकेट की पार्टी नही है।वे अपने दायरे में रहें।उन्होंने सवाल किया कि यह ‘हाई जैकर ‘टीम किस- किसको संगठन से निकालेगी ।क्या ये पूरे पार्टी को तहस नहस करके ही मानेंगे?उन्होंने कहा रक्सौल में पार्टी फाउंडर व सिटिंग एमएलए डॉ0 अजय के साथ जो हुआ वह ठीक नही था,पब्लिक सब देख और जान रही है।वही जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!