रक्सौल।( vor desk )।चुनाव आयोग द्वारा पूर्वी चंपारण के नरकटिया विधान सभा क्षेत्र 12 से चुनावी मैदान में उतरे राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है।इसकी पुष्टि रक्सौल अनुमंडल की एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुश्री आरती ने की है।उन्होंने बताया कि सभी 13 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया है।
12 नरकटिया विधानसभा क्षेत्र :
1-शमीम अहमद-राष्ट्रीय जनता दल-लालटेन
2- श्यामबिहारी प्रसाद-जनता दल यूनाइटेड-तीर
3 – सोनू कुमार-लोक जन शक्ति पार्टी-बंगला
4-असर्फी पंडित-प्रॉउटिस्ट सर्व समाज-ट्रैक्टर चलाता किसान
5 -ओम प्रकाश गुप्ता-जनता दल राष्ट्रवादी-डोली
6-रवि शंकर रवि-जन अधिकार पार्टी लोक तांत्रिक-कैंची
7-राजकिशोर कुमार-लोक शक्ति पार्टी-डिश एंटीना8उमाशंकर प्रसाद-निर्दलीय -गुब्बारा
9-मनीष कुमार-निर्दलीय-सेव
10-मोहम्मद तैय्यब-निर्दलीय-मेज
11-विधानन्द प्रसाद-निर्दलीय-आलमारी
12-संजय कुमार-निर्दलीय-एयर कंडीशनर
13-सुरेश प्रसाद यादव -निर्दलीय-चिमनी
इधर,चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनावी दंगल तेज हो गया है।उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।(रिपोर्ट;गणेश शंकर )