रक्सौल।(vor desk )।विधानसभा चुनाव को ले कर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इसी क्रम में बॉर्डर पर जांच कर रही नेपाल पुलिस टीम पर एक युवक ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायर में
उक्त युवक जख्मी हो गया है।जिसे हीरासत में ले लिया गया है।उसकी पहचान भारतीय नागरिक के रूप में की गई है।उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है।घटना बुधवार की देर शाम की है।
घटना पूर्वी चंपारण की सीमा से लगे नेपाल के बारा जिला के सिमरौन गढ़ के वार्ड 9 अंतर्गत बंकूल स्थित कचोरवा पुलिस चौकी क्षेत्र में घटित हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवलदार छोटेलाल प्रसाद यादव के नेतृत्व में बॉर्डर पर तैनात टीम ने सीमा पार से प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को रोका और जांच पड़ताल शुरू की।इसी पर उक्त युवक ने फायरिंग कर दी,जो मिस फायर हो गया।जिसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे युवक पर जवाबी फ़ायरिंग की।जिसमे वह जख्मी हो गया।उसके बाएं कंधे में गोली लगी है।
पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी गौतम मिश्रा ने बताया की इस क्रम में उक्त युवक को हिरासत में ले लिया गया।इलाज कराया जा रहा है।स्थिति सामान्य है।उसकी पहचान मोतिहारी के दूधियावा निवासी ब्रिज किशोर कुशवाहा(28 )के रूप में की गई है।उसके पास से एक पिस्टल,मैगजीन में लोड चार कारतूस व मिस फायर हुआ कारतूस समेत कुल पांच कारतूस बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में राइफल से एक राउंड फायरिंग की।पूरे मामले की जांच की जा रही है कि उक्त व्यक्ति हथियार के साथ नेपाल क्यों आ रहा था।उसका इरादा क्या था।