रक्सौल।(vor desk )।सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला दिखा।वहीं, गुरुवार को यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल के प्रखंड कार्यालय परिसर मे सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम के पांच बजे संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि रक्सौल मे कुल 101मतदाता है।जिसमे मात्र 77 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव मत पत्र के जरिये हुआ।रामगढ़वा बीडीओ राकेश कुमार रक्सौल सीओ विजय कुमार व हरैया थानाध्यक्ष गौतम के देख रेख में चुनाव हुए।चुनाव मैदान में सीपीआई के केदारनाथ पाण्डेय,बीजेपी के चंद्रमा सिंह, जनता दल राष्ट्रवादी से अवधेश कुमार,निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रो0 रणजीत कुमार, अनुजा सिंह, अशोक कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, गणेश प्रसाद सिंह, जयराम यादव समेत कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।बताया गया कि डॉ केदार नाथ पांडे, डॉ0 चन्द्रमा सिंह व निर्दलीय प्रो0 रणजीत कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला की चर्चा रही।लेकिन,जीत हार मतगणना के बाद ही तय होगी।