भारत सरकार ने की औपचारिक घोषणा,गुरुवार की सुबह से चालू हुई आवाजाही
नेपाल सरकार ने अब नही की है औपचारिक घोषणा,बावजुद आम लोगों की आवाजाही शुरू
रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल के बीच बन्द बॉर्डर गुरुवार से खुल गया । कोरोना को लेकर मार्च 2020 से भारत नेपाल बॉर्डर बन्द किया गया था।बॉर्डर खुलने के बाद आमजन आ जा रहे हैं।फिलहाल,नेपाली सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाइक या अन्य साधनों को नही आने जाने दिया जा रहा है।लोग पैदल आ जा रहे हैं।बावजूद,बॉर्डर पर चहल पहल बढ़ गई है।
लेकिन, नेपाल सरकार द्वारा बॉर्डर खोलने की घोषणा नही होने से असमंजस है।नेपाल सरकार पर बॉर्डर खोलने के लिए दवाब बढ़ गया है।बता दे कि नेपाली मीडिया ने नेपाल सरकार के हवाले से पिछले दिनों यह साफ किया था कि नेपाल बॉर्डर छठ बाद तक यानी 15 नवम्बर तक बन्द रहेगा।
इधर,रक्सौल स्थित इंडियन इमिग्रेशन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद गुरुवार की सुबह से बॉर्डर को खोल दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि नेपाली नागरिको के कष्ट को देखने हुए बॉर्डर खोला गया है।सूचना के मुताबिक,नेपाल ने अब तक नेपाल बॉर्डर खोलने की औपचारिक घोषणा नही की है।लेकिन,भारत की इस पहल पर नेपाल के दशै व तिहार पर्व को देखते हुए नेपाली नागरिको में भी हर्ष देखा जा रहा है।वे खेत के रास्ते बड़ी संख्या में नेपाल से भारत पहुंच रहे हैं।मैत्री पुल पर खड़े ई रिक्शा,टांगा आदि से लोग रक्सौल पहुंच रहे हैं।
बता दे कि नेपाल की ओली सरकार द्वारा सीमा विवाद को तूल देने के बाद दोनों देशों के रिश्ते में तनाव चल रहा था,लेकिन, अब रिश्ते पटरी पर आ रहे हैं ।
गौरतलब है कि भारत-नेपाल के बीच ट्रेड जारी है।जिसको ले कर मालवाहकों व ऑयल टैंकरों की आवाजाही कभी बन्द नही हुई।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रही।लेकिन,आम लोगो की आवाजाही बन्द रही।बाद में वन्दे भारत योजना शुरू की गई,जिसके तहत नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी शुरू हुई।इसी तरह भारत मे फंसे नेपाली नागरिको को भी स्वदेश भेजा गया।
अब ,भारत सरकार ने अपनी ओर से बॉर्डर खोल दिया है।लेकिन,नेपाल ने रोक जारी रखा है।जिसको ले कर संशय बरकरार है।माना जा रहा है कि देर सबेर नेपाल सरकार अपने बॉर्डर को खोलने की घोषणा कर सकती है।
हालांकि, नेपाल आर्म्ड फोर्स के डीआईजी कृष्ण भक्त आचार्य ने कहा कि 30 गते कार्तिक (15 नवम्बर )तक बॉर्डर बन्द है।नेपाल सरकार का बॉर्डर खोलने का कोई निर्देश नही है।यदि निर्देश मिला,तो,उसका अनुपालन होगा।