रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन( पंटोका) के प्रांगण में कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।जिसमे शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर कमांडेंट श्री शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को 21 पुलिसकर्मियों पर लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना ने हमला किया। जिसमें हमारे 10 बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हो गये। तभी से 21 अक्टूबर के दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम अपने बहादुर जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करते हैं,जिन्होंने राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
बताया गया कि पिछले 01 वर्ष में 264 पुलिसकर्मी शहीद हुए। जिसमें एसएसबी के 15 शहीद हुए।जिन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गयी।
साथ ही उनकी आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन किया गया।
मौके पर उप कमान्डेंट एनेन्द्र मणि सिंह, उप कमान्डेंट मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे।