Thursday, November 28

रक्सौल में ‘हाथी’ की सवारी को ले कर ‘घमासान’,पूछ रहे लोग असली ‘महावत’ है कौन?

रक्सौल।( vor desk )।’हाथी मेरे साथी’ के नारे के साथ दो सवार को ले कर चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर किसकी होगी नैया पार?फिलहाल यह तो समय एवं चुनाव नतीजे ही बताएंगे,लेकिन,फिलहाल, रक्सौल विधान सभा के लोग ‘कन्फ्यूज ‘हो गए हैं ।

फ़ोटो:बसपा कार्यालय में सिंबोल लेते मुखिया अरबिंद

दरअसल,रक्सौल के निवर्तमान विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह और आदापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह हरपुर के मुखिया अरबिंद प्रसाद साह दोनो ही ‘हाथी पर सवारी ‘का दावा कर रहे हैं।

दोनो नेताओं के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में खम ठोक रहे हैं।दोनो ओर से बसपा की ओर से मिले सिंबोल के साथ तस्वीर वायरल हो रहा है।अपने अपने प्रत्याशी को उम्मीदवार बताने का दावा किया जा रहा है।


एक ओर फूल छाप यानी भाजपा से पांच टर्म विधायक रहे डॉ0 अजय कुमार सिंह के प्रतिनिधि रहे प्रो0 अवधेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि बसपा ने डॉ0 अजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है और वे 19 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।

जबकि, आदापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष अरबिंद प्रसाद साह ने शनिवार को ही घोषणा कर रखी है कि वे 20 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।उनकी भी बसपा पार्टी कार्यालय में सिंबोल लेते तस्वीर की काफी चर्चा है।जिसमे उनके साथ बसपा के दो दो पूर्व प्रत्याशी दिख रहे हैं।इसमे शिवजी राम व चन्द्र किशोर पाल पहले रक्सौल से चुनाव लड़ चुके हैं।चन्द्र किशोर पाल बसपा के प्रदेश महा सचिव हैं।और बसपा के चुनाव कमिटी सदस्य भी हैं।

अरबिंद प्रसाद साह के अनुज ई0 अनिल कुमार ने दावा किया कि उनके अग्रज को शनिवार को ही अधिकृत किया गया और सिंबोल देते हुए नामांकन की हरी झड़ी दी गई।हम पूरी तैयारी में हैं।

सूत्रों ने बताया कि वैश्य जनाधार व रक्सौल विधान सभा के 17 मुखिया के समर्थन का दावा करने वाले अरबिंद ने पिछले दिनों एक बैठक बुलाई थी।जिसमे हजारो लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जोर दिया।महागठबन्धन से टिकट की मजबूत दावेदारी करने वाले अरबिंद को इसी बीच बसपा से हरी झंडी मिल गई और सिंबोल थमा दिया गया।सिम्बोल लेते वक्त बसपा के कार्यालय का बोर्ड इस तस्वीर में साफ दिख रहा है।

लेकिन,अटकलों व चर्चा का बाजार तब गर्म हुआ,जब,रविवार को भाजपा विधायक रहे डॉ अजय को बसपा का सिंबोल मिलते तस्वीर वायरल होने लगी।उनके समर्थक दावे करने लगे।हालांकि, इस तस्वीर में बसपा कार्यालय का बोर्ड नही है।लेकिन,निवर्तमान विधायक के हवाले से प्रो0 अवधेश कुमार सिंह ने नामांकन की तिथि का एलान कर दिया है।

गौरतलब है कि सिटिंग विधायक डॉ0 अजय सिंह का टिकट भाजपा ने काट कर हाल ही में पार्टी में शामिल कराए गए जद यू नेता प्रमोद कुमार सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है।

बरहाल ,तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन करने का मात्र दो दिन ही शेष बच गए हैं।ऐसे में सभी राजनीतिक दल एव निर्दलीय के रूप में नामांकन करने में जूट गए हैं ।यहां 7 नवम्बर को चुनाव होना है।

लेकिन,बसपा समेत कई दलों द्वारा अपने प्रत्याशी की स्पष्ट घोषणा नही की गई है। ऐसे में चर्चा और अटकलें तेज हैं।अब देखना है कि हाथी की सवारी विधायक डॉ0 अजय करते हैं या मुखिया अरबिंद!सबकी नजरें हाथी के ‘महावत’ पर है!
फिलवक्त,’दल बदल’ के बीच हाथी की सवारी की होड़ से चुनावी माहौल रोचक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!