रक्सौल।(vor desk )।विधान सभा चुनाव व इंडो नेपाल बॉर्डर सील होने के बावजुद कड़ी सुरक्षा को धत्ता बताते हुए मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह सक्रिय है।इसी क्रम में रक्सौल पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लाखो रुपए मूल्य के चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।जिसे आवश्यक पूछ ताछ व कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व मे हुई छापेमारी में 900 ग्राम चरस के साथ बेतिया पश्चिमी चम्पारण के हरिवाटिका चौक निवासी किशन तिवारी को पकड़ा गया।जो फिलवक्त रक्सौल काली नगर मे रह कर तस्करी के धंधे में लिप्त था।पुलिस के मुताबिक तिवारी को रक्सौल आदापुर सड़क खण्ड के त्रिलोकिनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान किशन तिवारी नहर के रास्ते पीठ पर एक बैग लिए पैदल आदापुर की ओर जा रहा था।कि उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।जांच में बैग से दो प्लास्टिक का पैकेट पाया गया। जिसे खोलने पर उसमे चरस रखे जाने और उसे बैग में छूपाकर लेजाने का खुलासा हुआ है। बरामद चरस का अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मुल्यांकन 36 लाख आंकी जा रही है ।पुलिस इस चरस तस्करी नेटवर्क से जुड़े लोगों की जांच में जुटी है।