Sunday, May 25

एनडीए प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के भाई के बीरगंज फ्लैट से पुलिस ने किया करोड़ो का सोना व चांदी बरामद,बिहार में हंगामा!


*बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा-मुझे बदनाम करने की साजिश,डेढ़ दशक पहले हो चुका है बंटवारा

रक्सौल।(vor desk )। पर्सा जिला के वीरगंज महानगरपालिका के रेशमकोठी वार्ड 5 स्थित श्री गणेश एपार्टमेन्ट के तीसरे मंजील के 303 नं.फ्लैट में नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सोना व चाँदी बरामद किया है।प्रदेश 2 के डीआईजी धीरज प्रताप सिंह के निर्देश पर बीरगंज की एसपी गंगा पन्त के नेतृत्व में नेपाल पुलिस टीम ने छापेमारी कर उक्त बरामदगी की ।उक्त सोना चांदी पूर्वी चम्पारण बिहार के रक्सौल अंतर्गत हरैया निवासी अशोक कुमार सिन्हा के फ्लैट से बरामद होने की सूचना है।श्री सिन्हा रक्सौल के एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के अनुज बताये जा रहे हैं। पुलिस ने अभी स्पष्ट नही किया है कि उक्त फ्लैट किसके नाम से है।लेकिन,यह कहा है कि उक्त फ्लैट में श्री सिन्हा रहते हैं।जबकि,छापेमारी के वक़्त वे या उनके कोई परिजन नही मिले।लिहाजा,पुलिस टीम ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों व आस पास के गण मान्य लोगो की उपस्थिति में जब्ती सूची बनाई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पुलिस अधिकारी

पुलिस के मुताबिक,क्राइम ब्रांच व राष्ट्रीय अनुसन्धान विभाग की टीम दो दिन पहले ही उक्त फ्लैट को अपनी निगरानी में ले लिया था।एक व्यक्ति के वहां आने व अवैध सोना होने का इनपुट था।जब पुलिस पहुँची, तो,फ्लैट में ताला बंद था।इसलिए ताला तोड़ कर उक्त बरामदगी की गई।इस दौरान फ्लैट के गार्ड से पुलिस ने नियंत्रण में ले कर लम्बी पूछ ताछ की।जिसने बताया कि यह फ्लैट अशोक सिन्हा का है।पुलिस इस दौरान फ्लैट से कागजातों को बोरे में भर कर ले गई।

छापेमारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीरगंज की एसपी गंगा पन्त ने बताया कि करीब 23 किलो सोना व 2 किलो चांदी बरामद हुआ है।इसकी जांच की जा रही है।यह भी जांच की जा रही है कि ये असली हैं या नकली।बीरगंज पुलिस के मुताबिक, ये सोना,चांदी करीब 20 करोड़ नेपाली यानी साढ़े बारह करोड़ रुपये की आंकी गई है।किसी व्यक्ति को अब तक नियंत्रण में नही लिया गया है।गहन जांच पड़ताल जारी है।

श्री गणेश अपार्टमेंट

क्या क्या हुआ बरामद:

• सोना का बिस्किट एक किलो के कुल 13 बिस्किट,
सोना के मझौला बिस्कुट 5TAELS9999 Gold 46 पिस-8 के.जी.576 ग्राम
सोना के छोटा बिस्किट 108 ग्राम का दस पीस यानी कुल 1 किलो।
• सोना का बिस्कुट कुल के.जी 576 ग्राम
•सोना के बिभिन्न तरह के गहना और बरतन कुल 681 ग्राम।
• चाँदी के गहना तथा थाली सहित बरतन 2 के.जी.262 ग्राम।

*गरमाई सियासत:

रक्सौल के भाजपा उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिन्हा के भाई अशोक कुमार सिन्हा के कथित बीरगंज स्थित फ्लैट पर छापेमारी व करीब 12 करोड़ के सोना की बरामदगी से सियासत गरमा गई है।इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा ने कहा है कि मुझे बदनाम करने व चुनाव को प्रभावित करने की साजिश की गई है।इससे मैं आहत हूँ।मेरा मर्म बिंध गया है,क्योंकि,हम कहीं से दोषी नही हैं।मेरी गलती यही है कि मैं रक्सौल की जनता के लिए आगामी चुनाव में खड़ा हो रहा हूँ।मेरी गलती यही है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मेरे कंधे पर अपने विश्वासों की झोली टांगी है।

अशोक सिन्हा से बंटवारे का बॉन्ड दिखाते प्रमोद सिन्हा

हरैया ओपी क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद सिन्हा इस खबर से सकते में हैं ।उनका कहना है कि चारों भाईयों में काफी पहले ही बंटवारा हो गया है।उनके सबसे छोटे भाई अशोक सिन्हा रक्सौल कस्टम के क्लियरिंग एजेंट हैं। उनके मुताबिक, कोई पंद्रह साल पहले से सभी भाई अलग-अलग रह रहे हैं।सभी भाईयों का अलग-अलग मकान है।अशोक बिहार में रहते भी नही हैं।लेकिन साजिश के तहत हमारा नाम जोड़ा जा रहा है। इसमें हम कहां से आते हैं। एक सुनियोजित साजिश के तहत इसमें हमारा नाम जोड़ा जा रहा ताकि चुनाव में परेशानी हो। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस कह रही कि करीब 23 किलो सोना पकड़ा गया है।पर,मीडिया 115 करोड़ का कैसे बताने लगी।इधर,श्री सिन्हा ने खुद को अपने भाई से 15 साल पहले अलगाव की बात कही है तथा बतौर सुबूत उन्होंने अपने गांव के बच्चा-बच्चा से इस आशय की पुष्टि करने का चैलेंज देते हुए कहा है कि इसे कोई भी चाहे तो पता कर सकता है। उन्होंने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि उनके हिस्से की भूमि अधिग्रहण के बाद सरकार ने मुआवजे की भारी-भरक्कम राशि मिली थी उससे अगर वे सोना या चांदी खरीदे,उससे मुझे क्या मतलब।सोना चांदी की बरामदगी साजिश भी हो सकती है।इसकी जांच के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी।उन्होंने मीडिया की भूमिका की तीखी आलोचना करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ़ है
क्या मेरे हक़ में फैसला देगा ? बावजूद,क्षेत्र में सियासी घमासान मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!