Saturday, May 24

रामगढ़वा के बैरिया-लक्ष्मीपुर में सिलेंडर विस्फोट से घर जलकर खाक

रामगढ़वा।(vor desk )। रामगढ़वा बैरिया पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में सिलेंडर विस्फोट से हुई आगलगी में एक घर जल कर खाक हो गया।सूत्रों के मुताबिक, राघव महतो के घर में अचानक एलपिजी सिलेंडर के विस्फोट हो जाने से घर में आग लग गई। आसपास के लोगों को भागने के चक्कर में पूर्ण रूप से घर जल गई। सिलेंडर विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। मौके पर पहुंचे पूर्व प्रमुख पति प्रेम यादव और राजद कार्यकर्ताओं की टीम ने राघव महतो को दिलासा दिलाते हुए, सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसमें राजद प्रवक्ता बबलू सिंह प्रखंड महासचिव सैफुल्लाह आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे। समाचार लिखे जाने तक कोई मानवीय क्षति पहुंचने की सूचना नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!