रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के रक्सौल पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।शहर के लक्ष्मीपुर में भाजपा व जनता दल यू कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया और उनके समर्थन में खूब नारे लगाए।

विधानसभा प्रत्याशी के रुप मे प्रमोद कुमार सिन्हा ने यहां रोड शो में आम लोगों से हाथ जोड़ कर समर्थन मांगा।

इसके बाद बैठकों का दौर भी चला।जिसमे एनडीए कार्यकर्ताओं से जोर शोर से क्षेत्र में जुट जाने की अपील की।
राजधानी पटना से सिम्बल लेकर लौटने के बाद उन्होंने रक्सौल में उक्त रोड शो किया,जिसमे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

मौके पर एनडीए के गुड्डू सिंह,राजकुमार गुप्ता,ई जितेंद्र कुमार,राजकिशोर राय,मनीष दुबे,ओम ठाकुर,कन्हैया सर्राफ,राकेश कुशवाहा,प्रेम चंद्र कुशवाहा,दसरथ रौनियार,किशोरी पटेल,वीर शमशेर पटेल,कमलेश कुमार,सन्नी पटेल,सुमित सर्राफ,सुनिल गुप्ता,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर/राकेश कुमार )