Thursday, May 22

श्याम बिहारी प्रसाद के नामांकन के बाद चुनावी सभा मे राधामोहन,डॉ0 संजय,श्रवण और बबलू ने कहा-बिहार में एनडीए का कोई विकल्प नहीं!

रक्सौल।( vor desk )।पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मोतिहारी सांसद सांसद राधामोहन सिंह ने रक्सौल में नरकटिया के जद यू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद के पक्ष में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में आंधी है।नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार बननी तय है।

उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जम कर हमला बोला और कहा कि आजादी तो कांग्रेस ने दिलाई क्योंकि आजादी के पूर्व कांग्रेस थी, लेकिन गांधीजी का सपना था कि कांग्रेस को भारत में जड़ से समाप्त करना है। सुनने में आया है रक्सौल विधानसभा महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस के खाते में चला गया है। ऐसे में आप जनता समझदार हैं एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस का सफाया करने में लगे हैं। वही बड़े भाग से रक्सौल के जनता को मौका मिला है। कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर गांधी जी के सपनों को सच करना है,कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है।

वहीं,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए में जद यू,बीजेपी ,हम और वीआईपी शामिल है,विकसित बिहार बनाने के लिए इसके उम्मीदवारों को जिताना है।उन्होंने क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि रक्सौल में जीबीसी कैनाल रोड, नेशनल हाईवे 28 ए, रेलवे लाइट व फुट ओवर ब्रिज समेत अनेकों विकास योजनाओं- कार्यों को गति देने का प्रयास रहा है।रक्सौल के अच्छे दिन आने वाले हैं।एनडीए की जीत से ही विकास सम्भव हो सकेगा।उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राजद के महागठबन्धन से एक एक कर दल अलग हो गए,अब जनता इन्हें बिहार की राजनीति से अलग कर देगी।

जबकि, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने श्याम बिहारी की प्रशंसा के साथ इन्हें भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि नीतीश सरकार के विकास मॉडल का अनुकरण देश भर में होता है।हम काम करते हैं और हमारा काम बोलता है।कोरोना काल मे हमने एक एक बिहारी की फिक्र की।उन्होंने राजद पर हमला करते हुए सवाल किया तेजस्वी यादव 10 लाख लोगों को रोजगार के ठकुरसुहाती वायदे कैसे पूरे करेंगे? जब लालू यादव की सरकार थी,तो,14 वर्ष में 95 हजार लोगों को रोजगार दिया।हमने 8 लाख से ज्यादा नौकरी दिया।ये दलाल पैदा करते हैं,इंसान नही,यही इनकी फितरत है।बिहार की जनता इन्हें पहचानती है।

वहीं,बीजेपी के एमएलसी बबलू गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ हो जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब परिवारवाद व जंगलराज नही चाहिए।नीतीश कुमार के नेतृत्व में नया और विकसित बिहार बना है।हम बिहार को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं।जनता का समर्थन हमारे साथ है।

इस दौरान जनता दल यू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने जनता से जीत का आशिर्वाद मांगते हुए कहा कि मैं नरकटिया विधान सभा की शांति -विकास व बेहतरी के लिए संकल्पित हूँ और रहूंगा।उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्रवासियों के हर दुःख सुख में साथ रहा हूँ,आगे भी रहूंगा।

मंच की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष भुवन पटेल ने किया।जबकि, मंच संचालन बीजेपी के संगठन जिला रक्सौल के अध्यक्ष वरुण सिंह ने किया।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने रक्सौल के टिकट वितरण को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जयसवाल पर बेहद ही गंभीर आरोप रुपये पैसे के लेनदेन को लेकर लगाया था और निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा की थी ।लेकिन,आम सभा में दोनो की एक मंच पर उपस्थिति की खूब चर्चा रही।जब पत्रकारों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय से सवाल किया ,तो,हाथ जोड़ कर आगे निकल गए।

गौरतलब है कि रक्सौल व नरकटिया में 7 अक्टूबर को चुनाव होना है।जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।इसी क्रम में यह सभा रक्सौल में आयोजित थी।मंच से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने रक्सौल के प्रत्याशी के तौर पर..प्रमोद कुमार का नाम बोलते बोलते अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के इशारे पर रुक गए।हालांकि,कुछ ही देर बाद रक्सौल के बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर प्रमोद कुमार सिन्हा का नाम घोषित हो गया और सभी अटकलें समाप्त हो गईं।

रिपोर्ट:गणेश शंकर/लव कुमार/राकेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!