तीन बार विधायक व पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री रह चुके श्याम बिहारी प्रसाद ने माँगा जनता से आशीर्वाद
रक्सौल।(vor desk )।पूर्व मंत्री ब्रज बिहारी प्रसाद के अनुज व भाजपा सांसद रमा देवी के देवर श्याम बिहारी प्रसाद ने जनता दल उम्मीदवार के रूप में बुधवार को नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उन्होंने आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि वे नरकटिया विधान सभा के विकास और क्षेत्रवासियों के मान सम्मान के लिए समर्पित रहूंगा।
उन्होंने इस दौरान रक्सौल के अम्बेडकर बस स्टैंड में आयोजित सभा मे नरकटिया विधानसभा-12 के लिए जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा।इनके नॉमिनेशन के दिन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल व एमएलसी बब्लू गुप्ता आदि ने पहुँच कर आयोजित सभा में एनडीए को जिताने की अपील की।
जानिए बॉयोडाटा:
पार्टी- जदयू
शिक्षा : मैट्रिक 1968
आर्थिक स्थिति : संपन्न
ग्राम-भेड़िहारी (आदापुर)

राजनीतिक सफरः 1998 से पहले असम में ट्रेड यूनियन से राजनीतिक जीवन की शुरुआत। बड़े भाई मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की मौत के बाद वर्ष 1998 में पहली बार आदापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे। सहकारिता राज्य मंत्री बनाए गए। तेरह माह बाद वर्ष 2000 में आदापुर विधानसभा क्षेत्र से ही राजद के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गये। 2005 के फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने। विधानसभा क्षेत्र के नये परिसीमन के बाद 2010में नरकटिया विधानसभा से जदयू के टिकट पर चुनाव जीतकर तीसरी बार विधायक बने ।लेकिन,2015 में उन्होंने रक्सौल से निर्दलीय चुनाव लड़ा,जिसमे वे तीसरे स्थान पर रहे।कुल 21967 वोट मिले थे।इस बार जनता दल यू ने फिर नरकटिया से उम्मीदवार बनाया है।