मीटिंग में शामिल रक्सौल की निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आरती
मोतिहारी।( vor desk )।पूर्वी चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सोमवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए रक्सौल व नरकटिया समेत 6 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने 6 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को बैठक कर नॉमिनेशन के बाबत नॉमिनेशन पेपर के अच्छी तरह से जांच कर लेने का निर्देश दिया। वही जिलाधिकारी ने अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो तो उसके बारे में नोटिस कर देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्री अशोक ने सभी निर्वाची पदाधिकारीयों को मतदाताओं के बीच शत प्रतिशत एपिक का डिस्ट्रीब्यूशन करने का आदेश दिया । वहीं जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी वोटर्स एवं 80 प्लस के मतदाता जो पोस्टल बैलट से वोट डालेंगे, वे बूथ पर जाकर वोट नहीं देंगे। जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया। ईवीएम का गहन प्रशिक्षण कार्मिकों को देने का निर्देश जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि नॉमिनेशन कार्य पूर्ण होने के बाद स्क्रूटनी के बाद लिस्ट ऑफ वैलिड कैंडिडेट की सूची तैयार कर लेंगे। मतदान दल का प्रशिक्षण एवं उसके डिस्पैच की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वही वाहन एवं मतदान सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, बूथ लेवल प्लान एवं कम्युनिकेशन प्लान कर लेंगे ।उन्होंने कहा कि कोविड 19 का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। इलेक्शन कार्य का वीडियोग्राफी आवश्यक रूप करायेगे। जिलाधिकारी ने बताया इलेक्शन कार्य में लापरवाही बरतने वालो को कोई माफी नहीं मिलेगी। पोस्टल वैलेट/ ईटीपीएस पेपर की तैयारी कर लेगें। पारा मलेट्री फोर्स का फ्लैग मार्च करायेगें।चुनाव सामग्री के डिस्पैच के साथ मेडिकल किट एवं सामग्री में इलेक्ट्रोल रोल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे। सभा, जुलुस की आवश्यक रूप से वीडियोग्राफी करायेगे, बिना अनुमति कोई भी सभा, जुलुस करने वालो पर होगी कार्रवाई करेंगे। एसएसटी, एफएसटी, भीभीटी सक्रिय रूप के कार्य करे और इसकी मोनिटरिंग करेगें।वही निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में शांति पूर्ण,स्वच्छ, पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करायेगें। वही निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव संबंधित कार्यों को पूर्ण करेंगे। चुनाव की समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है सभी पदाधिकारी रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता एमसीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, आईटी मैनजर एवं अनुमंडल पदाधिकारी समेत 06 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी समेत सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद थे।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )