घायल मुकेश साह की हालत सुधरी,पुलिस ने किया अपराधियो द्वारा लूटी गई बाइक बरामद
***********************
रक्सौल।( Vor desk )।भारत -नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय अंतराष्ट्रीय बाइक लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।इस गिरोह में बिहार के साथ नेपाल के भी अपराधी भी शामिल हैं।इसी गिरोह ने सोमवार की देर सन्ध्या रक्सौल के नोनेयाडीह में बाइक लूट कांड को अंजाम दिया था।इस लूट कांड में संलिप्त कुल सात अपराधियों को पुलिस ने सार्वजनिक करते हुए कहा कि बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।पकड़े गए अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने रक्सौल बाइक लूट कांड के मामले में मोतिहारी एसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिले में अपराध बर्दास्त नही किया जायेगा।किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए बाइक लूट कांड में शामिल सभी अपराधियो को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है।यह रक्सौल पुलिस की उपलब्धि है।
श्री शर्मा ने पकड़े गए अपराधियो के कारनामे का खुलाशा करते हुए कहा कि इनके पास से लुटी गई बाइक व दो पिस्टल ,एक कारतूस तथा मोबाइल आदि बरामद किया गया है।बता दे कि रक्सौल के एक दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करने वाले नोनेया डीह निवासी लाल बाबू साह के पुत्र मुकेश साह(30 ) को अपने घर लौटते वक्त इस लूटेरा गैंग ने घेर कर गोली मार दी।और नई सुपर स्प्लेंडर बाइक लूट ली।उसमे एक अपराधी को जन सहयोग से खदेड़ कर दबोच लिया गया।पकड़े गए मोतिहारी के अपराधी विशाल की निशानदेही पर घटना में शामिल सभी अपराधी पकड़ लिए गए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियो में आदापुर का अभिषेक कुमार,मोतिहारी का विशाल कुमार,महुआवा का मुकेश पांडे, हरपुर का सुजीत कुमार व रोहित कुमार समेत नेपाल के बारा जिला का संदीप कुमार,पश्चिम चंपारण के गौनाहा का महम्मद अरबाज शामिल है।बताया गया की यह एक अंतराष्ट्रीय बाइक लूटेरा गिरोह है।जो बिहार समेत सीमाई इलाके से बाइक लूट कर नेपाल में खपाने का काम करता रहा है।इस गिरोह का सरगना अभिषेक बताया गया है।जबकि,सुजीत मास्टरमाइंड है।और रक्सौल में पहले से उसका नाम बाइक लूट कांड से जुड़ा रहा है।जबकि,इस गिरोह से रक्सौल समेत जिला के दर्जनो लोग जुड़े हुए है।सूत्रों के मुताबिक,इस गिरोह को सफेदपोशो व राजनीतिज्ञों के संरक्षण की चर्चा शहर में तेज है।लोक सभा चुनाव के वक्त आपराधिक वारदात और उसमें अंतराष्ट्रीय गिरोह की सक्रियता के साथ उसे मिल रहे ‘संरक्षण’ पर खुफिया नजर बनी हुई है।उधर,घटना के बाद सांसद डॉ0 संजय जायसवाल के अनुज व भाजपा नेता राकेश जायसवाल समेत ई0 जितेंद्र कुमार व प्रदीप सर्राफ ने घायल मुकेश से डंकन हॉस्पिटल में मिल कर कुशल क्षेम जाना ।और सात्वना दी।