रक्सौल।(vor desk )। ऑल इंडिया स्तरीय कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर कीर्ति जलान ने अपने नाम एक कीर्तिमान हासिल की। बैंक रोड रक्सौल निवासी व्यवसायी नन्द किशोर जलान की पौत्री है।
21 वर्षीया कीर्ति ने रक्सौल के केएचडब्लू में प्राइमरी शिक्षा के बाद दिल्ली चली गई और कड़ी मेहनत के बूते सफलता के झंडे गाड़ अपनी प्रतिभा को साबित किया।वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दी है।
इस परीक्षा में कीर्ति ने ऑल इंडिया स्तर पर 66वां एवं ऑल इंडिया ओबीसी श्रेणी में 4 था रैंक हासिल किया है।उसने 94.50 प्रतिशत अंक हासिल कर यह सफलता अर्जित की है।
उसके पिता वसन्त जलान व माता अनिता जलान ने बताया कि कीर्ति के मन में जज बनने की अभिलाषा है।