- कयासों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर बढ़ी संभावित प्रत्याशियों की बेचैनी,व्यापक उलट -फेर की आशंका!
रक्सौल।(vor desk )।चम्पारण के विधानसभाई इतिहास में पहली बार बीजेपी राजग गठबंधन में सर्वाधिक सीटों पर लड़ेगी।गठबंधन का सत्ताधारी दल बीस सीटों में से महज चार सीटों पर अपनी दावेदारी बरकरार रखा है,जिसमें पश्चिमी चम्पारण के सिकटा में निवर्तमान मंत्री खुर्शीद आलम के लिए छोड़ा गया है।
एनडीए में सीटों के लिए जारी गतिरोध खत्म हो गया।मंगलवार को एनडीए ने साफ कर दिया कि जनता दल यू 122 व बीजेपी 121 विधान सभा सीट पर लड़ेगी।
इसमे पूर्वी चम्पारण के 12 विधान सभा में नरकटिया व केसरिया में जनता दल यू लड़ेगी।जबकि, इसके आलावे 10 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी,जिसमे ,रक्सौल और सुगौली शामिल है।यह घोषणा सीएम नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल समेत अन्य शिर्ष नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
इधर,रक्सौल ,सुगौली और नरकटिया विधान सभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के लिए कयास लगने शुरू हो गए।नरकटिया से जनता दल यू की ओर से पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा और डॉ0 कुम कुम सिन्हा का नाम चर्चे में है।
जबकि, रक्सौल में विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह की चर्चा के बीच जनता दल यू नेता प्रमोद सिंहा के अचानक भाजपा में शामिल होने पर अटकलें तेज हैं।जबकि, भाजपा नेता महेश अग्रवाल समेत अन्य दावेदार भी टिकट की होड़ में हैं।जबकि, सुगौली से पूर्व मंत्री राम चंद्र सहनी को ले कर भी अटकलें हैं,क्योंकि,वहां से ललन चौधरी की चर्चा तेज है।
इधर,रक्सौल और सुगौली में भाजपा के कार्यकर्तागण विधायकों के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं।सोशल मीडिया पर उनके तेवर बदले हुए हैं।उनका कहना है कि यदि इधर उधर हुआ,तो,हम चुप नही बैठेंगे।हर हाल में अपने वर्तमान नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि, बीजेपी ने अपना पत्ता नही खोला है।सूत्रों का कहना है कि जब तक टिकट की घोषणा नही हो जाती,तब तक कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी।