रक्सौल।(vor desk )। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से पहली बार सीआइएसएफ कंपनी को साथ लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र से शुरू होकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावँ पंचायत की ओर बढ़ गया।
दोपहर काल मे हुए फ्लैग मार्च को ले कर शहर में हड़कम्प रहा।वह इसलिए कि डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा समेत अन्य अधिकारी नेपाल में इंडो नेपाल बॉर्डर मीटिंग में गए थे।उनके आगमन के क्रम में यह फ्लैग मार्च जारी था।पीछे से वाहनों का काफिला भी निकला।इससे चर्चा व अटकल तेज रही।शरारती व अवांछित तत्व दहशत में रहे ।
इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल की एक कम्पनी चुनाव को ले कर यहां पहुंची है।जो मतगणना के बाद तक यहां रहेगी।
उन्होंने कहना है कि पुलिस व सीआइएसएफ का पहले दिन फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता को बताना था कि चुनाव को लेकर टीमें अलर्ट हैं। बॉर्डर पहले से ही सील है।लेकिन,तस्करी,अपराध और अवांछित तत्वो पर नकेल के लिए बल का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सोमवार को भीड़ वाले क्षेत्र में फ्लैग मार्च पैदल निकाला गया है। पुलिस विभाग मेहनत, लगन व सच्ची निष्ठा से अपना कार्य कर रहा है।
जिसमें आम जनता के सहयोग की जरूरत है। फ्लैग मार्च के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया है।
फ्लैग मार्च में सैप और पुलिस जवान भी थे।पूरी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अभय कुमार के देख रेख में एएसआईसूरज कुमार व मधुसूदन गुप्ता कर रहे थे।