रक्सौल।( vor desk )।आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व भयमुक्त रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है।इस को ले कर मोतिहारी, बेतिया के डीएम एवं एसपी और बगहा के एसपी ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना।
बताया गया कि नेपाल में इंडो नेपाल मीटिंग के लिए रवाना होने से पहले सोमवार की सुबह लोक तंत्र के महापर्व को सफल बनाने और शत प्रतिशत मतदान कराने के आह्वान के साथ पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीनचंद्र झा, पश्चिम चम्पारण के डीएम कुन्दन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, बगहा एसपी अनिल कुमार ने सोमवार को गम्हरिया चौक पर जागरूकता रथ को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके साथ ही गुब्बारे उड़ा कर लोगों से लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील की और शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पैदल मार्च किया।
रक्सौल के गम्हरिया चौक पर एसडीओ सुश्री आरती और एसडीपीओ सागर कुमार झा के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न श्लोगन लिखे प्लेकार्ड के साथ कतारबद्ध खड़ी आंगनबाड़ी सेविकाओ के माध्यम से लोगों को ग्लब्स लगाकर सोशल डीस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर मतदान हर हाल में करने का आहवान किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पूर्वी चम्पारण एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने किया। इस अवसर पर डीसीएलआर रामदुलार राम, नप के इओ गौतम आनंद, सीओ बिजय कुमार और बीडीओ संदीप सौरभ उपस्थित थे।