Sunday, November 24

मजदूरी मांगने गए मजदूर की पीटाई से मौत, मामले को ले कर आक्रोशित लोगों ने शव के साथ किया प्रदर्शन!

● आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम,जम कर हुआ बवाल

● पुलिस टीम ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव

रक्सौल।( vor desk )।स्थानीय थाना क्षेत्र के जोकीयारी गांव में मजदूरी मांगने गए एक मजदूर की कथित तौर पर जमकर की गई पिटाई से उसकी मौत हो गयी है।इस मामले को लेकर उग्र ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए विरोध किया।

प्रशासनिक हस्तक्षेप से काफी मसक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया गया।इस दौरान मुखिया पति राम विनय सिंह व पुलिस को आक्रोश झेलना पड़ा।

बावजूद, इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है किंतु इसे पुलिस नियंत्रण में बता रही है। इस संबंध में मृतक सुशील भारती के पिता जगदीश भारती ने पुलिस को आवेदन देकर खुलासा किया है कि गांधी जयंती के दिन शुक्रवार की शाम उसका बेटा सुशील उक्त गाँव निवासी स्व. जयराम सिंह के पुत्र सोनू सिंह व मोनू सिंह के यहाँ उनके निर्माणाधीन मकान में मजदूर के रूप में काम के बदले मजदूरी माँगने गया।

इसी बीच मृतक व सोनू तथा मोनू से कहा-सुनी शुरू हो गयी। इसके बाद सोनू सिंह व मोनू सिंह ने मृतक सुशील पर कथित तौर से मोटर चोरी का आरोप लगाते हुए रड से पीटने लगे, जब उनका लड़का नीचे गिर गया तो सोनू सिंह ने उस रड से ही उसका गला दबाने लगा। इसी बीच हो-हल्ला शुरू हुआ और सूचना पाकर वे एवं उनकी पत्नी दौड़ कर पहुंचे तो अपने बेटे को जख्मी हालत में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में अपने घर ले गये। घर आने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी। श्री भारती ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों का अन्य लोगों से भी इस तरह का व्यवहार रहा है।उनके लड़के की हत्या साजिश के तहत की गई है। इस हत्या से नाराज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अविलम्ब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया है।

इधर,घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सागर झा के निर्देश पर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने सदल-बल पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया और बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

इसके बाद पुलिस व स्थानीय बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को शांत किया जा सका।लोगों को समझाने-बुझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा सका।घटना को लेकर पूरे गाँव में गुस्से का माहौल है। मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है,जिसकी पुलिस तहकीकात जारी है।

( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!