काठमांडू / बीरगंज( vor desk )।भारत ने नेपाल के विभिन्न सरकारी तथा गैरसरकारी संघ संस्थाओं को बस तथा एम्बुलेन्स उपहार स्वरुप प्रदान किया है । दूतावास द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लेख है कि महात्मा गान्धी जी की 151वां जयन्ती के अवसर पर नेपाल स्थित भारतीय दुतावास ने विभिन्न संघ संस्थाओं को बस तथा एम्बुलेन्स प्रदान किया है ।
स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी एवम् गैरनाफामूलक संघ संस्थाओं को 41 एम्बुलेन्स और 6 बसें उपहार स्वरुप प्रदान किया है । उक्त संघ संस्था विभिन्न 30 जिलो से हैं ।
इसमे बीरगंज के साहिब दरबार सेवा संस्थान नामक संस्था को भी एक एम्बुलेंस दिया गया।
बीरगंज स्थित भारतीय दूतावास के भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार के नेतृत्व में संस्थान के केंद्रीय संयोजक राजेश मान सिंह को उक्त एम्बुलेंस हस्तांतरित किया गया।कोरोना काल मे इस संस्था ने लोगों को सहयोग तथा सैनिताइज आदि कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।
विभिन्न क्षेत्र में आधारभूत स्वास्थ्य पहुँच विस्तार करने के उद्देश्य से दूतावास द्वारा विगत कई वर्षों से नेपाल में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं को प्रत्येक वर्ष एम्बुलेन्स तथा विद्यालय के लिए बस उपहार स्वरुप प्रदान किया जाता रहा है।
इसी क्रम में उपलब्ध एम्बुलेन्स में एडभान्स लाइफ सर्पोर्ट अन्तर्गत ट्राभलिङ्ग भन्टिलेटर, इसिजि तथा अक्सिजन मोनिटर, अटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर, नेबुलाइजर सेट, रक्तचाप जाँच उपकरण, स्टेथोस्कोप, एम्बु ब्याग, ट्युब तथा काथेटर, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, रेडियो सञ्चार यन्त्र तथा फोर जी मोबाइल डिभाइस भी प्रदान किया गया है।
दुतावास के अनुसार 1994 से आज तक भारत की ओर से नेपाल में 823 एम्बुलेन्स और 160 स्कूल बस वितरण हो चुका है ।