रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन यंत्र के विस्फोट करने से रनिंग रूम का बेड मैन बुरी तरह घायल हो गया। विस्फोट की आवाज सुनते ही रनिंग रूम के सभी स्टाफ घटना स्थल पर आनन-फानन में पहुँचे।वहीं,खबर मिलते ही स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह भी पहुंच गए।और घायल राजू को डंकन अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया कि परेऊवा निवासी राजू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया।
रेल कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में डंकन अस्पताल में उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
रनिंग रूम के इंचार्ज के मुताबिक, बीजली बोर्ड से लगे में तार में आग लगी थी जिसे देख बिजली कटवा दी गई थी।
लेकिन,आग की लपट थी,सो राजू अग्निशमन यंत्र ले आया।जिसे चलाने से मना भी किया गया था, लेकिन यंत्र को जैसे ही फायर किया वो विस्फोट कर गया । जिससे उक्त घटना घटित हो गई। इधर परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया गया है कि राजू रनिंग रूम में कार्यरत ठेकेदार का निजी स्टाफ है।(रिपोर्ट:ए .दास )