रक्सौल।( vor desk )।चुनाव पूर्व रक्सौल पुलिस ने एक वाहन से 20 लाख रुपया नियंत्रण में लिया है।इस दौरान एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है।पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल -रामगढ़वा सड़क खण्ड अंतर्गत शहर के मुख्य पथ स्थित लक्ष्मीपुर में बने एसएसटी चेक पोस्ट पर यह रकम नियंत्रण में लिया गया।वहां ड्यूटी पर दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अभियंता राज कुमार राय के साथ एएसआई संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी।जिसमे झारखंड नम्बर के एक चार पहिया वाहन को रोक कर जांच की गई।जिसमें यह रुपया मिला।वहीं नियंत्रण में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि वो स्थानीय एक राइस मिल का स्टाफ है और उक्त रकम बैंक में जमा करने जा रहा था।
उक्त रकम के साथ नियंत्रण में लिए गए व्यक्ति को रक्सौल थाना में ला कर पूछ ताछ की गई ।वहीं इसकी सूचना एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी आरती को दी गई।इसके बाद आयकर विभाग को भी सूचित किया गया।
इस बाबत इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि उक्त रकम एक वाहन से मिला।जिसे डिटेन किया गया है।जांच पड़ताल की जा रही है।आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।जांच के बाद ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।बताया गया कि उक्त रकम रक्सौल शहर से दो किलो मीटर दूर लक्ष्मी पुर स्थित एसएसटी पोस्ट पर किया गया है।
इधर,आयकर विभाग की टीम के निरीक्षक बिके तिवारी व संजय कुमार सिह ने रक्सौल थाना में पहुंच कर मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।