Monday, November 25

बिहार विधानसभा चुनाव एवं बॉर्डर सुरक्षा को लेकर एसएसबी , आरपीएफ और जीआरपी का हुआ कोर्डिनेशन मीटिंग!


रक्सौल।( vor desk )। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसी एलर्ट मोड में है। रक्सौल सीमावर्ती शहर होने के कारण कई सुरक्षा एजेंसी यहाँ काम करती है। इसी को लेकर रक्सौल आरपीरफ पोस्ट पर एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर राज कुमार और जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बिहार विधानसभा चुनाव और बॉर्डर सुरक्षा के परिपेक्ष में चर्चा हुई।सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर वार्तालाप हुई.


चूँकि, बिहार में अगले माह अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने जा रहें हैं, अत: अवैध कार्य में लिप्त लोग इस समय में अवैध सामग्रियों को लाने ले जाने का भरपूर प्रयास करते हैं ताकि चुनाव के परिणाम में प्रभाव बनाया जा सके.
इसको रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया कि जितना हो सके अपराधिक कार्यों से निपटने के लिए तीनों सुरक्षा एंजेसी एक दुसरे के सहयोग करते हुए एक टीम की तरह कार्य किया करें।


चुनावों के समय विभिन्न प्रकार के अपराधों की बढ़ने की संभावना हो जाती है, जैसे अवैध वित्त-पोषण (फंडिंग) के लिए अवैध रुपयों की तस्करी, अवैध शराब की तस्करी, लोंगों को डरा धमकाकर या प्रलोभन दे कर मतदान में हेराफेरी कराना व अवैध लोगों का आवागमन बढ़ जाना इत्यादि.


तीनों विभागों के मध्य इस पर सहमति बनी कि रेलवे सीमा क्षेत्र व भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर किसी भी प्रकार के अपराधों या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना एक दुसरें के विभागों में आदान-प्रदान कीं जायेंगी. साथ ही सहमति हुई कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक आवश्यकता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.
शांतीपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर हर मोर्चे पर कार्य करने की आवश्यकता को समझते हुए इस बैठक में चुनाव के समय होने वाली हर प्रकार की समस्याओं को रखा गया तथा उनके समाधान पर बने मोड्स-ओप्रेंडी को प्रयोग में लाने की सहमति बनी.

(रिपोर्ट:लव कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!