Saturday, November 23

लोक सभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीएम रमन कुमार ने किया समीक्षात्मक बैठक, दिए निर्देश *

रक्सौल। (Vor desk )।अनुमंडल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमन कुमार के द्वारा निर्वाचन से संबंधित समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिलाधिकारी रमन कुमार, अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण शशि शेखर चौधरी, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रविंद्र चौधरी , निदेशक डीआरडीए राजकिशोर लाल ,जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल, जिला आईटी प्रबंधक सतीश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोक सभा आम निर्वाचन- 2019 की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। जिसमे रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के कुल चारों प्रखंड जैसे रक्सौल , आदापुर, रामगढ़वा व छौड़ादानो से लगभग सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर थानाध्यक्ष भी शामिल थे। सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी से अपने द्वारा किया गया कार्य व योजनाओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। तदोपरांत डी एम रमन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आप सभी काफी समय से सभी निर्वाचन आयोग संबंधित दी गयी जानकारी के मोताबिक कार्य कर रहे है।जिसे मैं बहुत खुश हूं। वहीं उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा यह साफ-साफ आदेश जारी किया गया है कि वैसे अधिकारी जो अपने कर्त्तव्य यानि कार्य के प्रति जागरूक नही है तो वे निश्चित रूप से पहले ही बता दे कि हमशे यह कार्य नही हो पायेगा , नही तो बाद में चलकर रोने- धोने वाली बात नही की सर यह हो गया या वह छूट गया। वैसे करने वाले सुपरवाइजर की नौकरी बर्खास्त की जा सकती है।इसके लिए कोई बात नही सुनी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को यह भी कहा कि आप लोग चाहे जहा के भी निवासी हो इससे कोई मतलब नहीं है। आप जहां भी कार्यरत्त है वही पर सात नंबर फ़र्म भरकर आपने नाम वोटर लिस्ट में अंकित कर ले। वही उन्होनें कहा कि चुनाव के लिए बनाये गए बूथों की भौतिक सत्यापन करे।इसके साथ ही उन्होनें कहा कि वोटर लिस्ट में हर हाल में सभी व्यक्ति का नाम अंकित होना चाहिए। अगर मुझे चुनाव के समय यह मालुम हुआ कि कोई व्यक्ति बुथ पर वोट देने के लिए आया था और उसका नाम वोटर लिस्ट में अंकित नही है तो उनके बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के ऊपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। मौके पर रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा, एलआरडीसी मनीष कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सहित आदापुर, रामगढ़वा, छौड़ादानो व रक्सौल प्रखंड़ के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाप्रभारी तथा बीएलओ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!