रक्सौल।(vor desk )।बिहार विधान सभा चुनाव 2020 की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन ने शराब तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इसी कड़ी में रक्सौल पुलिस ने रक्सौल बाजार में छापेमारी कर शराब की होम डिलेवरी करने वाले रैकेट का पर्दाफ़ास करते हुए 29 लीटर विदेशी व नेपाल निर्मित ब्रांडेड शराब की खेप बरामद किया है।साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
बता दे कि इस बार चुनाव में शराब बंदी चुनावी मुद्दा है।सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबन्दी लागू की।जिससे महिलाएं ज्यादा खुश हैं।लेकिन,खुली सीमा के रास्ते हो रही शराब तस्करी व अवैध कारोबार यहां चुनौती बना हुआ है।वहीं,चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही समर्थको व वोटरों को शराब के जरिये रिझाने की कवायद व गुप्त पार्टी का दौर भी चल पड़ा है।
इस क्रम में आदर्श आचार संहिता लागू होने व उच्चस्तरीय निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस सह रक्सौल डीएसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की।जिसमे उक्त शराब बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रक्सौल के बैंक रोड से लगे ग्रीन किशोर गली में प्लास्टिक दुकान में छापेमारी हुई।जिसमे यह सफलता मिली।इस मामले में पटेल पथ निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता( पिता:स्व विश्वनाथ प्रसाद ) नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मुताबिक,गिरफ्तार कारोबारी के यहां रखे डीप फ्रीजर से बियर की बोतल भी बरामद हुई।इसमे ब्लंडर प्राइड,किंग फिशर जैसे ब्रांड शामिल हैं।पुलिस की नजर होम डिलीवरी से जुड़े लोगों पर भी बनी हुई है,जो घर घर शराब पहुचाने का काम करते थे।बताया गया है कि पहले भी पुलिस ने छापेमारी की थी,लेकिन,सफलता नही मिली थी।
इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार ने बताया कि छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर संजय सिंह समेत अन्य शामिल थे।
उन्होंने बताया कि कुल 29 लीटर शराब बरामद हुआ।जिसमें 180 एमएल के 44 बोतल व 500 एमएल के 32 व 750 एमएल के 7 बोतल ब्रांडेड व नेपाली शराब शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस मामले शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिनेश प्रसाद गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बता दे कि रविवार को एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा के नेतृत्व क्यू आर टीम ने भी सुंदरपुर से एक शराब तस्कर समेत 28 हजार रुपये का शराब बरामद किया था।( रिपोर्ट:एम.राम/राकेश कुमार )