Saturday, November 23

बबलू पासवान ने स्वीकारा केडिया अपहरण कांड में दस करोड़ व बारह किलो सोना की हुई थी डील

कुख्यात बबलू दुबे की हत्या फिरौती की रकम में बेईमानी के कारण बेतिया कोर्ट में की गई थी
*****************
रक्सौल।( Vor desk )।नेपाल के बीरगंज पुलिस की हिरासत में बबलू पासवान ने स्वीकार किया है कि वह केडिया अपहरण कांड में शामिल था।उसने यह ससनीखेज खुलासा किया है कि सुरेश केडिया को मुक्त करने के लिए 10 करोड़ नकद और बारह किलो सोना की डील हुई थी।इस रकम के विवाद में ही कुख्यात बबलू दुबे की बेतिया कोर्ट में हत्या हुई थी।
इस बाबत बीरगंज एसपी रेवती ढकाल ने कहा कि इस मामले में रक्सौल के बबलू पासवान समेत रक्सौल प्रखंड के हरनाही के विजय महतो आवश्यक पूछ ताछ जारी है।बबलू ने इस कांड में शामिल भारत नेपाल के दर्जन भर अपराधियो के नाम का खुलासा किया है।
बता दे कि इस कांड में सौ करोड़ रुपये फिरौती मांगने की खबर सामने आई थी।जिस पर कतिपय लोगो ने पर्दा डालने व नकारने की कोशिश की।लेकिन,जब बबलू दुबे की हत्या हुई तो यह सच आया कि इस हत्या के पीछे फिरौती की रकम की बेईमानी कारण बनी।अब बबलू पासवान ने रही सही कसर पूरी कर उन लोगो के मुंह बंद कर दिए जो इसे नकार रहे थे।इस खबर को सबसे पहले ‘वॉइस ऑफ रक्सौल’ ने चलाया था।जिसके बाद नेपाल से भारत तक सनसनी फैल गई।अपहरण मुक्त कराने के नाम पर पुलिस प्रशासन ने अपनी पीठ भी थपथपाई।अब तो बबलू के हवाले से यह भी मामला नेपाली मीडिया की सुर्खियों में है कि पुलिस प्रसाशन ने 30 लाख रुपये वसूले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!