Sunday, November 24

12 लाख 16 हजार नकली नेपाली नोट के साथ एक भारतीय नागरिक समेत दो गिरफ़्तार


रक्सौल।(vor desk )।आगामी दशहरा -दीपावली पर्व को देखते हुए जाली नोट के धंधेबाज सक्रिय हो गए हैं ।इन दिनों बाजार में भारतीय नोट के साथ ही जाली नोट का कारोबार भी तेजी से फल फूल रहा है।जिसको ले कर सीमा से लगे बारा जिला के पुलिस टीम ने 12 लाख 16 हजार रुपये नेपाली जाली नोट के साथ एक भारतीय समेत दो लोगो को हिरासत में लिया है।जबकि, एक धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक,गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में यह सफलता मिली।

बारा जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता गौतम मिश्रा ने बताया कि बारा जिला के सिम्रौनगढ नगरपालिका वार्ड नंबर 2 बसवरिया नहर के पास चोरी का मोबाइल खरीद बिक्री होने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई।जिसमे बारा जिला के बारागढी वार्ड नंबर नं.5 सिघासनी निवासी शम्भु चौधरी के पूत्र .23 वर्षीय बलिराम चौधरी और बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला के झरौखर निवासी दशई साह के पूत्र 27 वर्षीय संदिप कुमार को रोक कर उसके शरीर की तलाशी ली गयी।

दोनो एक ही बाइक पर सवार थे। संदिप कुमार के पास से मिले लाल रंग के झोला मे छूपाकर कर रखे गए नेपाली 1000/-दर के नक्कली नोट 1216पीस यानी (बारह लाख सोलह हजार रुपये) बरामद किया गया। जिसे राजस्व अनुसंधान कार्यालय पथलैया भेजकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इन्होंने 30 अदद चोरी के मोबाइल की बिक्री की थी।दोनो ने बताया कि मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति ने ही उक्त रकम दी थी।जिसके बाद फरार हो निकले व्यक्ति की खोज तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!