तस्करी के 140 बोतल नेपाली शराब व बाइक समेत एक युवक धराया!
रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के जवानों ने 140 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि,एक अन्य युवक फरार होने में सफल रहा।इसकी पुष्टि 47 वीं बटालियन कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने करते हुए बताया कि पिलर संख्या 398 के समीप से 140 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के लक्षुमनवा निवासी मुंसी यादव के पुत्र शशिभूषण यादव (19 वर्ष ) के रूप में की गई है।जबकि,अन्य युवक के विषय मे जांच की जा रही है।वहीं,बाइक संख्या बीआर22 डी4652 को जब्त कर लिया गया है।बताया गया कि उक्त बाइक पर एक बैग से शराब बरामद हुआ। छापेमारी टीम में एसएसबी के उपनिरीक्षक भगवान सिंह समेत सचिन टूपे व मनोज कुमार आदि शामिल थे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )
...